सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिला परियोजना प्रबंधक म.प्र.डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंजुला झा ने बताया कि डीडीयुजीकेवाय अंतर्गत जिला प्रशासन के सहयोग से विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 13 मार्च 2022 को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक जनपद पंचायत रामपुर बघेलान के प्रांगण में किया जायेगा। उन्होने बताया कि रोजगार मेले में देश-प्रदेश की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों बेरोजगार पुरुष एवं महिला आवेदकों का चयन किया जायेगा। रोजगार मेले में 18 से 40 वर्ष आयु तक के कक्षा 5वीं से 12वीं उत्तीर्ण, आईटीआई एवं पॉलीटेक्निक डिप्लोमाधारी ग्रामीण क्षेत्रों के महिला एवं पुरूष आवेदक शामिल हो सकते हैं।
उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक का विक्रय लायसेंस लेने लोक सेवा केन्द्र में करे आवेदन
उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जो उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक लायसेंस बनवाना चाहते हैं या पूर्व में जारी लायसेंस का नवीनीकरण कराना चाहते है। ऐसे सभी आवश्यक दस्तावेज (निर्धारित राशि का चालान, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से सत्यापित नजरी नक्शा, किरायानामा, विक्रय शपथपत्र, ग्राम पंचायत/नगर पालिका का अनापत्ति प्रमाण पत्र, संस्था का स्रोत प्रमाण पत्र, निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की डिग्री) तैयार कर अपने विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय से सत्यापन कराकर लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के तहत आवेदन कर सकते हैं। आवेदन उपरांत उन्हें जिला/विकासखण्ड कार्यालय में सम्पर्क करने की आवश्यकता नहीं है।
उप संचालक ने बताया कि कार्यालय उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला सतना में पोर्टल पर आवेदन के परीक्षण उपरांत आवेदन सही पाये जाने पर निर्धारित समय-सीमा के अन्दर लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत लायसेंस जारी करने की कार्यवाही की जावेगी।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन और ई-श्रम कार्ड की निकली जागरुकता रैली
भारत सरकार श्रम मंत्रालय द्वारा 7 मार्च से 13 मार्च तक प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के प्रचार-प्रसार और अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजना में जोड़ने नामांकन के लिए प्रदेश में पेंशन सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय द्वारा जिला बाल कल्याण समिति और चाइल्ड लाईन के सहयोग से सतना नगर के बाजार क्षेत्र में बाल श्रम निषेध और पेंशन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के प्रचार-प्रसार पंपलेट बांटकर एवं दुकानदार, ऑटो रिक्शा चालक, कार्यकर्ताओं और श्रमिकों को योजना की जानकारी देकर पंजीयन कराने का अनुरोध किया गया। जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती राधा मिश्रा ने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं से अनुरोध किया है कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में अपना पंजीयन कराकर अधिवार्षिकी की आयु में 3 हजार रुपये मासिक पेंशन की हकदार बने। उन्होंने कहा कि 15 हजार रुपये से कम मासिक आय वाले सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों भाई-बहनों को योजना का लाभ लेकर सुरक्षित भविष्य और सामाजिक सुरक्षा का कवच बनाना चाहिए। जागरूकता रैली में श्रम विभाग के अधिकारियों ने श्रमिक कल्याण, बाल श्रम निषेध और ई-श्रम कार्ड के संबंध में जानकारी दी। इस मौके पर जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष राधा मिश्रा सहित सभी सदस्य गण, चाइल्ड लाइन की समन्वयक अल्का सिंह, सहायक संरक्षण अधिकारी अमर सिंह, श्रम निरीक्षक श्री पटेरिया, हेमंत डेनियल, समाजसेवी डीसी श्रीवास्तव, धीरेंद्र सहाय सक्सेना, गुड्डू कनौजिया भी उपस्थित रहे।
सामाजिक अधिकारिता शिविर अमरपाटन में
भारत सरकार की एडिप योजनांतर्गत दिव्यांगजनों के लिये निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित करने सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन 13 मार्च को प्रातः 11 बजे से अमरपाटन के कप्तान लाल प्रताप सिंह स्टेडियम में किया जा रहा है। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) द्वारा जिला प्रशासन और सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के सहयोग से शिविर का आयोजन पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल के मुख्यातिथ्य एवं सांसद सतना गणेश सिंह की अध्यक्षता में किया जायेगा।
सामाजिक अधिकारिता शिविर के तहत केजेएस सीमेंट लिमिटेड, प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड, अल्ट्राटेक सीमेंट, आरसीसीपीएल लिमिटेड के सीएसआर के अंतर्गत दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किये जायेंगे।
कृषि मंत्री मैहर आयेंगे
प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल 13 मार्च को कटनी से अपरान्ह 3ः15 बजे मैहर आएंगे। कृषि मंत्री श्री पटेल मैहर में मां शारदा के दर्शन और पूजन के उपरांत शाम 4 बजे मैहर से उमरिया हवाई पट्टी के लिए प्रस्थान करेंगे।