पिंजरे में भी नहीं फंस रही

बाघिन को पकड़ने के लिए धनिया गांव में आस-पास पिंजरा लगाया गया है जिसमें अब तक बाघिन नहीं फंस पाई है। इसी तरह ट्रैप कैमरों में भी बाघिन नजर नहीं आई है। वन विभाग के अनुसार बाघिन घूमते-घूमते किसी दूसरे क्षेत्र में जा सकती है। जिसे ढूंढने के लिए लगातार सर्चिंग वनकर्मी कर रहे हैं। वहीं जिला अस्पताल में भर्ती बाघिन के हमले में घायल वनरक्षक की हालत में भी सुधार हो रहा है।

इनका कहना है

बाघिन को ट्रेस किया जा रहा है। इसके लिए धनिया वनक्षेत्र में पिंजरा लगाया गया है। साथ ही जगह-जगह ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि बाघिन का मूवमेंट कैमरों में रिकार्ड हो जाए और इसी आधार से उसे पकड़ने में मदद मिल सके। लेकिन अब तक बाघिन पकड़ में नहीं आई है।

-डीपी सिंह, एसडीओ, सतना वन मंडल