सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल चित्रकूट में दीपावली पर्व पर आयोजित होने वाले पांच दिवसीय मेला में यात्री वाहनों के संचालन हेतु अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने अध्यक्ष/सचिव बस आॅनर्स एसोसिएशन को जानकारी दी है कि चित्रकूट मेले हेतु संचालित होने वाले यात्री वाहनों को कोविड-19 की शर्तों का पालन कराया जाना सुनिश्चित करें। बिना वैध परमिट, बीमा, फिटनेस के वाहन संचालित नहीें कराएं। वाहन में वाहन चालक का चालक लायसेंस वैध हो। बस स्टैण्ड से चित्रकूट मेला हेतु निर्धारित बस स्टाप तक, यात्री सुविधा की दृष्टि से वाहन को ले जाना सुनिश्चित हो।
कानून व्यवस्था लिए दस जोन बनाये, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त
दीपावली अमावस्या मेले के अवसर पर जिले के प्रसिद्ध तीर्थस्थल चित्रकूट में 12 से 16 नवम्बर तक आयोजित होने वाले पांच दिवसीय मेले में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु संपूर्ण मेला क्षेत्र चित्रकूट को दस जोन में विभाजित कर 50 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं प्रशासनिक अधिकारी तथा 58 सहायक कर्मचारियों की ड्यूटी तीन पालियों में लगायी गई है। मेला प्रभारी अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह, एसडीएम एचके धुर्वे एवं प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष कुमार द्विवेदी को नियुक्त किया गया है।