Wednesday , May 15 2024
Breaking News

Top News: अमृतसर में BSF जवान ने चलाईं गोलियां, 5 की मौत, भारतीय तटरक्षक विमान रन-वे से उतरा

Top news, 6 march 2022 jawan opened fire at bsf headquarters 5 killed: digi desk/ अमृतसर/ अमृतसर स्थित सीमा सुरक्षा बल (BSF) के हेडक्वार्टर खासा में रविवार सुबह एक जवान ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। वारदात में मरने वालों की संख्या 5 हो गई है। घटना के बाद जवान ने खुद को भी गोली मार ली। उसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया है। अब तक की जानकारी के मतुाबिक, घटना में कुछ जवान घायल भी हुए हैं। फायरिंग करने वाले जवान की पहचान महाराष्ट्र के सुतप्पा के रूप में बताई जा रही है। सुतप्पा से पिछले कुछ दिनों से लगातार ड्यूटी ली जा रही थी। इस बात से वह काफी परेशान हो गया था। शनिवार को उसकी बीएसएफ के एक बड़े अधिकारी से बहस भी हुई थी। रविवार की सुबह सुतप्पा अपनी ड्यूटी पर तैनात था और गुस्से में आकर उसने अपनी राइफल से गोलियां चलानी शुरू कर दी। बीएसएफ की ओर से मामले की जांच की जा रही है।

कानपुर: इंजन फेल, भारतीय तटरक्षक का विमान रनवे से उतरा

कानपुर : भारतीय तटरक्षक विमान सीजी-756 चकेरी हवाईअड्डे पर इंजन में खराबी के कारण लैंडिंग के दौरान रनवे से पटरी से उतर गया> पायलट द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बावजूद विमान साइड एरिया में बने जाल से जा टकराया। घटना में किसी को चोट नहीं आई है। हादसा मंगलवार का बताया जा रहा है और इसका वीडियो वायरल हो रहा है खबर है कि घटनास्थल पर विमान भी उसी हालत में था। हालांकि एयरपोर्ट के अधिकारी इस पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

About rishi pandit

Check Also

जयशंकर ने अमेरिका को चाबहार डील पर बैन वाली धमकी देने पर खूब सुनाया

नईदिल्ली विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने लोकसभा चुनाव को 'नकारात्मक ढंग' से दिखाने के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *