“खुशियों की दास्तां”
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप सतना जिले में कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में चल रहे एडॉप्ट एन आंगनबाड़ी केंद्र कार्यक्रम के सुखद और प्रशंसनीय परिणाम मिल रहे हैं। एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक-121 अंबेडकर स्कूल कृपालपुर सेक्टर को सतना की यूसीएल कंपनी ने एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी केंद्र के तहत गोद लिया है और उसे जिले की सौर ऊर्जा से प्रकाशवान पहली आंगनवाड़ी बनाया है।
गोद ली गई आंगनवाड़ी केंद्र को सहयोगी संस्था यूसीएल ने पेंटिंग करवाकर आकर्षक रूप दिया है। वहीं सौर ऊर्जा से संचालित पैनल भी लगाया है। जिससे बिना बिजली आंगनवाड़ी केंद्र सौर ऊर्जा से जगमगाया है। तो वही आंगनवाड़ी की प्रकाश व्यवस्था और पंखे संचालित हो रहे हैं। यूसीएल कंपनी के प्रेसिडेंट श्री वाय.एस लोधा के निर्देशन में आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए दरी, बर्तन, पानी की टंकी और पांच कुर्सियां भी भेंट की गई हैं। कंपनी द्वारा अपनी आंगनबाड़ी परिसर में चारों तरफ फेंसिंग कराकर पोषण वाटिका भी विकसित की गई है। जिसमें 25 पौधे लगाए गए हैं। यूसीएल कंपनी के सीएसआर हेड श्री द्विवेदी और वाइस प्रेसिडेंट अजीत गोयल ने शुक्रवार को अपनी गोद ली गई आंगनवाड़ी केंद्र का विजिट कर बच्चों एवं महिला बाल विकास के अधिकारियों से मुलाकात की। इस मौके पर परियोजना अधिकारी श्वेता जुनेजा, सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी, पर्यवेक्षक रत्नेश पांडेय, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निशा शुक्ला एवं हितग्राही महिलाएं भी उपस्थित रहीं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह बताते हैं कि जिले की लगभग शत-प्रतिशत आंगनवाड़ी एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के तहत गोद ली जा चुकी हैं। कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित जिले के सभी अधिकारियों ने एक-एक आंगनवाड़ी को कार्यक्रम के तहत गोद लिया है।
भारत सरकार के सरस मेले में प्रीति सेन ने किया प्रतिनिधित्व
भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय नई दिल्ली के सहयोग से सरस मेला 2022 का आयोजन उत्तर प्रदेश के नोएडा में 25 फरवरी से 13 मार्च तक किया जा रहा है। सरस मेला 2022 में मध्यप्रदेश की ओर से सतना जिले के मझगवां विकासखंड के ग्राम पिण्डरा के अम्बे स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सेन अपने समूह के उत्पादों के साथ सहभागिता कर रही हैं।
पिण्डरा में आजीविका मिशन ग्रामीण के तहत महिलाओं के स्व-सहायता समूह ने लेडीस गारमेंट तैयार करने के क्षेत्र में ख्याति अर्जित की है। समूह की अध्यक्ष प्रीति सेन समूह द्वारा तैयार किए गए लेडीस गारमेंट के साथ अपने स्व-समूह की सहभागिता दी जा रही है। सरस मेले में इन उत्पादों की बिक्री और सराहना भी मिल रही है।