Thursday , May 16 2024
Breaking News

Satna: प्राथमिक संयुक्त पात्रता चयन परीक्षा 5 से 26 मार्च तक, जिले के 4 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग द्वारा प्राथमिक संयुक्त पात्रता परीक्षा-2020 का आयोजन 5 मार्च से 26 मार्च 2022 तक जिले के 4 परीक्षा केन्द्रों में दो पालियों में (प्रथम पाली प्रातः 9ः30 बजे से दोपहर 12 तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 3 बजे से सायं 5ः30 बजे तक) किया जायेगा। यह परीक्षा प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) भोपाल द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरुप संपन्न होगी। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को अपनी उपस्थिति परीक्षा शुरु होने के एक घंटे पूर्व दर्ज करानी होगी। रिपोर्टिंग टाइम सुबह की पाली में प्रातः 7ः30 से 8ः30 बजे तक और द्वितीय पाली में दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक रहेगा।

कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा परीक्षा के सफल संचालन के लिये केन्द्रवार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जारी आदेशानुसार आदित्य कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड साइंस महदेवा रोड सतना के लिये प्राध्यापक डॉ नीरजा मिश्रा, डॉ क्रांति मिश्रा, प्रो मु. इरशाद खान और प्रो सुयश सिंह की ड्यूटी आब्जर्वर के रुप में लगाई गई है। इसी प्रकार श्रीरामा कृष्णा कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस सतना के लिये प्रो सुरभि केशरवानी, प्रो कुलदीप सिंह, प्रो अवधेश कांत सोनी, प्रो रजनीश सिंह, श्री रामा कृष्णा कॉलेज भरहुत नगर सतना के लिये डॉ हीरालाल प्रजापति, डॉ दिव्या दुबे, प्रो देवेश कुमार, डॉ हरेश्वर राय तथा विन्ध्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड सांइस करही रोड अमौधा के लिये डॉ रावेन्द्र सिंह, डॉ पुष्पा सिंह, डॉ विनोद विश्वकर्मा, प्रो भास्कर चौरसिया की ड्यूटी आब्जर्वर के रुप में लगाई गई है।
नियुक्त किये गये आब्जर्वर परीक्षा दिनांक को आवंटित परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहकर शासन द्वारा जारी कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुये पीईबी भोपाल के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करेंगे।

समर्थन मूल्य में गेंहू खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन 5 मार्च तक

किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य देने के लिए शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीद की जाती है। शासन द्वारा वर्तमान वर्ष के लिए गेंहू का समर्थन मूल्य 2015 रुपए प्रति कि्ंवटल निर्धारित किया गया है। समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन 5 मार्च तक किया जाएगा। पंजीयन सभी शासकीय कार्य दिवसों में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में किया जायेगा। किसान एमपी किसान एप, ई-उपार्जन पोर्टल तथा ई-उपार्जन मोबाइल एप पर भी अपना पंजीयन करा सकते हैं। इस संबंध में जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि सभी किसान निर्धारित खरीदी केन्द्रों में अपना आनलाइन पंजीयन अवश्य करायें। पंजीकृत किसानों से ही समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद की जायेगी। स्वयं के मोबाइल, कम्प्यूटर, खरीदी केन्द्र तथा ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र में पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। किसान 50 रुपए का शुल्क देकर एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र तथा साइबर कैफे में पंजीयन करा सकते हैं।  जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि पंजीयन के बाद गेंहू के क्षेत्रफल का सत्यापन आयुक्त भू-अभिलेख की वेबसाइट एवं गिरदावरी एप के माध्यम से की जायेगी। सत्यापित रकबे के अनुसार ही गेंहू की खरीद की जायेगी। किसानों का पंजीयन तथा पंजीयन में संशोधन निःशुल्क किया जायेगा। सिकमीदार-बटाईदार तथा वनाधिकार पट्टेधारी किसानों का पंजीयन भी सहकारी समितियों एवं खरीदी केन्द्रों में किया जायेगा।

नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने बीमा कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत 12 मार्च 2022 को जिला एवं तहसील स्तर पर आयोजित की जायेगी। नेशनल लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाने शुक्रवार को एडीआर भवन में बीमा कंपनी के अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के मध्य पूर्व तैयारी बैठक संपन्न हुई।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश चन्द्र ने बताया कि आगामी नेशनल लोक अदालत के माध्यम से बीमा एवं क्लेम संबंधी प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। विशेष न्यायाधीश एससी राय द्वारा नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक बीमा एवं क्लेम के प्रकरणों का निराकरण किया जा सके। इस संबंध में बीमा कंपनी के अधिकारियों को प्रयास करने के दिशा-निर्देश भी बैठक में दिये गये। इस मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशगण, बीमा कंपनी के अधिकारी, जितेश श्रीवास्तव, मनोज पाण्डेय, संतोष गौतम, अरविंद शर्मा, रत्नेश श्रीवास्तव सहित बीमा कंपनी एवं क्लेमेंट के अधिवक्ता उपस्थित थे।

 

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: पेड़ से टकराया वाहन, हादसे में शिक्षक और उसकी पत्नी की मौत

शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहडोल जिले में ब्यौहारी थाना क्षेत्र के अमडीह महादेवा गांव के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *