Thursday , January 16 2025
Breaking News

दुर्ग में पैर फिसलने से युवक की मौत, सेल्फी लेने और वीडियो बनाने के चक्कर में हुआ हादसा

दुर्ग.

दुर्ग के जामुल थाना क्षेत्र में एक मजदूर 15 फीट की ऊंचाई पर काम करते हुए सेल्फी लेकर वीडियो बना रहा था। तभी उसका पैर फिसला और नीचे गिरने उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है। मामला जामुल थाना क्षेत्र के नवा तरिया स्थित अजीत मेटालिक की कंपनी है। जहां कंपनी में काम करने वाला हेल्फर बबलू प्रसाद (37) तीन साल से कार्यरत है।

बबलू 15 फीट की ऊंचाई पर चढ़कर काम कर रहा था। इसी दौरान ऊंचाई से सेल्फी और वीडियो बना रहा था। वीडियो बनाने के दौरान बबलू का पैर फिसला गया और 15 फीट नीचे गिर गया और सिर और कमर पर गंभीर चोट आई जिसके बाद आसपास मौजूद अन्य कर्मचारियों ने उसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक बबलू इस कंपनी में पिछले तीन सालों से काम कर रहा था और अपनी पत्नी और बच्चों के साथ आर्य नगर कोहका में किराए के मकान में रहता था इस घटना के बाद परिजनों का बुरा हाल है। बहरहाल जामुल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है।

About rishi pandit

Check Also

कबीरधाम जिले के रिहायसी इलाके में नजर आया तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत

कबीरधाम छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में आज सुबह एक रिहायसी इलाके में तेंदुआ घुस आया, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *