Saturday , September 28 2024
Breaking News

Satna: समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए 17 अतिरिक्त केन्द्र निर्धारित

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उर्पाजन के लिये कलेक्टर द्वारा उपायुक्त सहकारिता सतना द्वारा दी गई अनापत्ति प्रदाय अनुसार 17 अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये गये है।

कलेक्टर द्वारा तहसील बिरसिंहपुर अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था बैरहना (हरिहरपुर) का उपार्जन स्थल हरिहरपुर, सेवा सहकारी समिति शुकवाह का शुकवाह, मझगवां अंतर्गत सेवा सहकारी समिति नयागांव चित्रकूट का पालदेव, अमरपाटन अंतर्गत सेवा सहकारी समिति त्योंधरा नंबर-2 का त्योंधरा नंबर-2, रामपुर बघेलान अंतर्गत सेवा सहकारी समिति बकिया बैलो का बकिया बैलो, सेवा सहकारी समिति मर्यादित सराय का सराय, साईं महिला स्व-सहायता समूह रामनगर का रामनगर, सरस्वती महिला स्व-सहायता समूह का देवउउ दलदल का वर्ती, कोटर अंतर्गत लक्ष्मी स्व-सहायता गजिगवा का गजिगवा, सविनम महिला स्व-सहायता समूह खम्हरिया का खम्हरिया, सोहावल अंतर्गत संतोषी माता स्व-सहायता समूह रामस्थान का रामस्थान, मैहर अंतर्गत शारदा महिला स्व-सहायता समूह करुआ का करुआ, सेवा सहकारी समिति बठिया का बठिया, रामनगर अंतर्गत सेवा सहकारी समिति गोरसरी का गोरसरी, सेवा समिति मर्यादपुर का मर्यादपुर, सेवा सहकारी समिति लदबद का लदबद एवं नागौद अंतर्गत सेवा सहकारी समिति जसो का उपार्जन सथल जसो में बनाया गया है। निर्धारित किये गये उपार्जन केन्द्रों में शासन द्वारा जारी नीति निर्देश 2022-23 का पालन करते हुए पंजीकृत कृषकों से गेहूं उपार्जन का कार्य किया जायेगा।

जिले के पत्रकार भी शामिल होंगे पौधरोपण महाअभियान मे

राज्य शासन के निर्देशानुसार अंकुर अभियान के तहत जिले मे एक से 5 मार्च तक पौधारोपण का महाअभियान चलाया जा रहा है। अंकुर अभियान के दौरान जिले के पत्रकारों की सहभागिता लेने 3 मार्च को प्रातः 10.30 बजे हवाई पट्टी के पास अमृत पार्क मे पौधरोपण कार्यक्रम रखा गया है। जिला प्रशासन द्वारा जिले के पत्रकारगणों से अपील की गई कि अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होकर अपने नाम से एक पौधारोपण कर वायुदूत ऐप पर फोटो अपलोड करें और अभियान को सफल बनायें।

About rishi pandit

Check Also

Satna: खर्चों को करें नियंत्रित, ऋण की वसूली प्रक्रिया बढ़ाएं-कलेक्टर

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की 62वीं वार्षिक साधारण सभा संपन्न सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *