सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री राम खेलावन पटेल ने बताया कि 5 मार्च को प्रभार के जिले शहडोल में आवश्यक कार्यक्रम के चलते विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन की विधायक ट्रॉफी 2022 के खेलों का शुभारंभ 4 मार्च को होगा।
विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन की विधायक ट्राफी के खेल कबड्डी और वालीबाल की प्रतियोगिता थाना अमरपाटन के मैदान में एवं क्रिकेट खेल प्रतियोगिता स्टेडियम अमरपाटन में एवं रामनगर में रेस्ट हाउस के बगल वाले मैदान में आयोजित की जाएगी। विधायक ट्रॉफी के तहत 4 एवं 5 मार्च को कबड्डी और 12 मार्च को क्रिकेट और वालीबाल का आयोजन विकासखंड अमरपाटन एवं रामनगर में होगा। अमरपाटन की विधानसभा क्षेत्र में आने वाली 51 ग्राम पंचायत अमरपाटन के खिलाड़ियों के साथ नगर परिषद क्षेत्र अमरपाटन की 5 टीमें एवं रामनगर की 54 ग्राम पंचायतों के खिलाड़ियों के साथ नगर परिषद रामनगर की 5 टीमें विधायक ट्राफी में सहभागिता करेंगी। समस्त खेलों के लिए पंजीयन 2 मार्च से 10 मार्च तक किया जाएगा।