गैवीनाथ धाम बिरसिंहपुर में शिवजलाभिषेक करने श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा, शहर के शिव मंदिरों में भारी भीड़
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ महाशिवरात्रि के अवसर पर देश भर में भगवान भोलेनाथ की गूंज हो रही है। सतना के बिरसिंहपुर स्थित भगवान गैवीनाथ के धाम पर हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सतना से 35 किलोमीटर दूर बिरसिंहपुर कस्बे में यह धाम पूरे विंध्य सहित मध्य भारत में विख्यात है। त्रेतायुग के इस शिवलिंग पर औरंगजेब ने भी हमला कर तलवार से वार किया था जिसके निशान आज भी कायम हैं। लेकिन इस शिवलिंग को औरंगजेब पूरा खंडित नहीं कर सका और उसे अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। देश भर में यह एक ऐसा शिवलिंग है जो खंडित होने के बावजूद पूजा जाता है। गैवीनाथ धाम बिरसिंहपुर में शिवजलाभिषेक करने श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। आज यहां सुबह के 5 बजे से ही शिवलिंग का जलाभिषेक करने हजारों लोग कतार में लगे रहे। सुबह से शुरू हुआ यह सिलसिला रात तक जारी रहेगा।
चित्रकूट पहुंचे दो लाख से अधिक दर्शनार्थी
चित्रकूट में दो लाख से अधिक शिव भक्तों ने रामघाट मंदाकिनी में स्नान कर भगवान मत गजेंद्र नाथ शिव का जलाभिषेक कर कामदगिरि की परिक्रमा कर मनोकामना की पूर्ति की कामना की। यह सिलसिला अभी भी जारी है। साथ ही हनुमान धारा, सती अनसुईया, गुप्त गोदावरी भरतकूप, राम दर्शन में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। महाराजाधिराज मत्यगजेंद्र नाथ शिव की आज भव्य बारात का आयोजन भी दोपहर में किया गया। हाथी घोड़ा ढोल नगाड़े वादों से सुसज्जित बारात में साधु-संत व स्थानीय श्रद्धालु इसमें शामिल हैं। इसके साथ ही चार पहर की विशेष आरती का आयोजन भी किया जा रहा है।
प्रशासन व पुलिस का अमला तैनात
गैवीनाथ की सुरक्षा व्यवस्था के तहत मझवां एसडीएम पीएस त्रिपाठी के नेतृत्व में बिरसिंहपुर तहसीलदार सुमित कुमार गुर्जर, सभापुर थाना प्रभारी निरीक्षक एसपीएस चंदेल समेत भारी संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मी तैनात गैवीनाथ में तैनात हैं। यहां रात तक लगभग एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना बताई गई है।
इन शिवालयों में भी पहुंचे भक्त
महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले के शिवालयों में प्रातः ब्रह्म मुहूर्त से ही शिव भक्तों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई। भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर विधिवत पूजन अर्चन कर पुण्य लाभ लिया। सतना शहर के जगतदेव तालाब शंकर जी मंदिर, पशुपतिनाथ मंदिर राजेन्द्र नगर मंदिर सहित अन्य शिवालय हर हर महादेव से गूंज उठे।