सीधी, भास्कर हिंदी न्यूज़/ लोकायुक्त टीम रीवा ने शुक्रवार को सहायक लाइनमैन मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सीधी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। सहायक लाइनमैन फर्जी तरीके से बिजली चोरी केस बनाने की धमकी देकर रिश्वत की मांग कर रहा था।इस कार्रवाई के बाद से बिजली विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। यह कार्रवाई लोकायुक्त टीम के 12 सदस्य दल द्वारा किया गया है।
प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक लोकायुक्त टीम रीवा ने बताया कि राघवेंद्र सिंह निवासी जमोड़ी वार्ड क्रमांक 8 ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में शिकायत किया था कि कृष्ण मुरारी पांडे सहायक लाइनमैन मध्य प्रदेश पूर्व वितरण कंपनी सीधी फर्जी बिजली चोरी केस बनाने की धमकी दे रहे हैं।
उनके द्वारा पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी। 16 फरवरी को 25 सौ रुपये कृष्ण मुरारी पांडे को दे दिया था इसके बाद वह लगातार और पैसे के लिए धमका रहे थे। जिसकी शिकायत पर शुक्रवार की दोपहर 1500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। यह कार्रवाई संजय गांधी महाविद्यालय मैदान के पास की गई है।