Sunday , May 12 2024
Breaking News

Rewa: परिवहन में कम दूरी को ज्यादा दिखा कर किया 10 करोड़ का भुगतान, विपणन अधिकारियों पर घोटाले का आरोप 

रीवा, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में बड़ा परिवहन घोटाला सामने आया है। यहां नागरिक आपूर्ति निगम और विपणन अधिकारियों ने वर्ष 2019-20 और 2020-21 में गेहूं-धान के परिवहन के नाम पर 10 करोड़ 52 लाख रुपये भुगतान को लेकर नागरिक आपूर्ति निगम और विपणन अधिकारियों पर घोटाले का आरोप लगा है।

हालांकि जांच अधिकारियों का दावा है कि ये खेल वर्ष 2013-14 से चल रहा है। अगर पूरे मामले की जांच होती है तो 70 से 80 करोड़ रुपये का परिवहन घोटाला हो सकता है। बताया गया है कि रीवा प्रभारी जिला प्रबंधक संजय सिंह ने आउटसोर्स कर्मचारी पूजा शुक्ला सहित अन्य जिम्मेदारों के साथ मिलकर वास्तविक दूरी को हेरफेर कर परिवहनकर्ता को आर्थिक लाभ दिया था। तब तत्कालीन रीवा कलेक्टर की जांच में करोड़ों रुपये की वित्तीय अनियमितता पाई गई थी।

इस तरह हुआ खेल

जांच अधिकारियों ने रिपोर्ट शासन को सौंपी है उसमे मउगंज सेक्टर के गंगा विपरण सहकारी समिति नईगढ़ी से घूमा कैंप की वास्तविक दूरी 22 किलोमीटर थी। लेकिन नागरिक आपूर्ति निगम और विपणन अधिकारियों ने 45 किलोमीटर दूरी दर्ज की मतलब 23 किलोमीटर ज्यादा का परिवहनकर्ता को भुगतान कर दिया। वर्ष 2021 की बात करें तो 16174 किलोमीटर परिवहनकर्ता ने समितियों से गेहूं और धान का उठाव कर कैंप में रखा। जबकि नॉन के जिम्मेदारों ने 28897 किलोमीटर का भुगतान कर दिया।

जिला प्रबंधक  कटनी स्थानांतरित, आउट सोर्स की सेवा समाप्त 

उक्त घोटाले की फाइल रीवा से भोपाल तक पहुंच गई है। मप्र स्टेट सिविल सप्लाइज कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक तरूण कुमार पिथोड़े (IAS) ने रीवा जिला प्रबंधक संजय सिंह को कटनी स्थानांतरित कर दिया है। वहीं पंकज बोरसे सहायक महाप्रबंधक वितरण कक्ष मुख्यालय से जिला प्रबंधक रीवा पदस्थ किए गए है। इसी तरह एमपीकान लिमिटेड द्वारा आउटसोर्स कर्मचारी पूजा शुक्ला को बर्खास्त कर दिया है।

घोटाले का खुलासा 

22 जनवरी को रीवा एडीएम शैलेन्द्र सिंह ने जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंपा था। जिसमें कहा कि शिकायतकर्ता अरूण कुमार सिंह के शिकायती आवेदन पत्र को आधार बनाकर जांच की गई थी। तब इला तिवारी अपर कलेक्टर को जांच समिति का अध्यक्ष बनाया गया था। इस समिति में सदस्य के रूप में आरडी चौधरी वरिष्ठ कोषालय अधिकारी, एमएनएच खान जिला आपूर्ति नियंत्रक, अभयराज सिंह सहायक कोषालय अधिकारी, पुष्पराज सिंह सहायक कोषालय अधिकारी, यूपी बागरी उप संचालक कृषि, केके गर्ग कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, कमलभान बागरी जिला प्रबंधक एमपीडब्ल्यूएलसी शामिल थे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: नेशनल लोक अदालत 11 मई को

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2024 की दूसरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *