मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे स्व-रोजगार योजनाओं में ऋण वितरण
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्यातिथ्य में 25 फरवरी को स्व-रोजगार दिवस सम्मेलन का राज्य स्तरीय कार्यक्रम शहडोल में होगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों के जिला स्तरीय कार्यक्रमों में देखा जाएगा।
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र यूबी तिवारी ने बताया कि सतना जिले का जिला स्तरीय स्व-रोजगार दिवस सम्मेलन 25 फरवरी को प्रातः 12 बजे से टाउन हॉल सतना में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से विभिन्न स्व-रोजगार की योजना में 100 हितग्राहियों का वित्त पोषण किया जाएगा। सतना जिले में इस दिन लगभग 6 हजार स्व-रोजगारियों को स्व-रोजगार के लिए शासकीय योजनाओं में स्वीकृत एवं ऋण वितरण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
महाप्रबंधक श्री तिवारी ने बताया कि प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम शहडोल जिला मुख्यालय में 25 फरवरी को दोपहर एक बजे से होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में नवउद्यमी सहित अनेक योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र वितरित कर लाभान्वित करेंगे। रोजगार दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा स्व-रोजगार योजनाओं में चयनित लाभान्वित हितग्राहियों को ऋण वितरण किया जाएगा।
हितग्राहियों से ऑनलाइन संवाद
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय विकास एवं आवास, एमएसएमई विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग तथा राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति शामिल होंगी। चयनित जिलों झाबुआ, दमोह, भिंड, डिंडौरी के एक-एक हितग्राही से मुख्यमंत्री का वर्चुअल संवाद भी होगा। सभी जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम भी होंगे, जहाँ चयनित हितग्राहियों को जन-प्रतिनिधियों द्वारा ऋण स्वीकृति-पत्र प्रदान किये जायेंगे।
5 लाख से अधिक जुड़ेंगे रोजगार से, 2776 करोड़ रूपये से अधिक के ऋण स्वीकृत
विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत 12 जनवरी से अब तक 5 लाख 2 हज़ार 685 युवाओं को रोजगार के लिए 2776 करोड़ 36 लाख 81 हज़ार रुपए के लोन स्वीकृत/वितरित किए गए हैं।
ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यशाला 25 फरवरी को
जिला आयुष अधिकारी डॉ रितु द्विवेदी ने बताया कि संचालनालय आयुष विभाग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना अंतर्गत जिले में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस केन्द्र एवं आयुष ग्राम में निर्धारित कार्य योजना अनुरुप परिक्षेत्र की 18 वर्ष से अधिक आयु की जनसंख्या की प्रकृति परीक्षण किये जाने के लिये 24 और 25 फरवरी को जिला आयुर्वेद चिकित्सालय सतना में ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जा रही है। कार्यशाला में समस्त आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, संविदा आयुष चिकित्सक एवं सीएचओ की उपस्थित रहने के निर्देश हैं।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान 26 फरवरी से
आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत 26 फरवरी को “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान”’ की शुरुआत की जा रही है। इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत पर रबी 2021-22 के लिये बीमित किसानों को फसल बीमा पॉलिसी का वितरण बीमा कंपनी द्वारा राज्य शासन के सहयोग से किया जाएगा। मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान का उद्देश्य प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभों से किसानों को अवगत कराकर बीमित कृषकों को पॉलिसी उनके घर उपलब्ध कराकर जागरूकता पैदा करना है। विधिवत रूप से इस अभियान की शुरुआत 26 फरवरी को इंदौर की चयनित ग्राम पंचायत से की जाएगी।