सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये अर्थात् 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक की अवधि के लिये जिले की मदिरा दुकानों (कंपोजिट शॉप) के 25 समूहों में से 21 समूहों की दुकानो का निष्पादन किया जा चुका है। शेष 4 समूहो का निष्पादन ई-टेण्डर की द्वितीय चरण प्रक्रिया द्वारा किया जायेगा।
जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम ने बताया कि इन शेष 4 समूहो की निष्पादन प्रक्रिया में ई-टेण्डर के ऑनलाईन प्रपत्र डाउनलोड कर 18 फरवरी से 24 फरवरी की अपरान्ह एक बजे तक सबमिट किये जा सकेंगे। कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 24 फरवरी को अपरान्ह 2 बजे से ई-टेण्डर खोलने कर निष्पादन की प्रक्रिया संपन्न की जायेगी।
जिन 4 समूहो का निष्पादन शेष है, उनमें कोलगवां समूह की 2 दुकानो के लिये निर्धारित आरक्षित मूल्य 23 करोड़ 25 लाख 56 हजार 702 रुपये, जयस्तंभ चौक समूह की 3 दुकानो के लिये आरक्षित मूल्य 19 करोड़ 21 लाख 24 हजार 576, रामनगर समूह की 3 दुकानो के लिये 10 करोड़ 81 लाख 35 हजार 150 रुपये और झुकेही समूह की 2 दुकानो के लिये आरक्षित मूल्य 3 करोड़ 88 लाख 79 हजार 883 रुपये रखा गया है।
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत जनपद स्तरीय शिविर 21 फरवरी को मझगवां में
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र यू.बी. तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत मार्गदर्शन एवं ऋण प्रकरण तैयार करने के लिये 21 फरवरी को जनपद पंचायत मझगवां में दोपहर 12 बजे से शाम 6 तक स्व-रोजगार शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में सभी वर्ग के शिक्षित बेरोजगार जिनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण एवं आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य है। ऐसे व्यक्ति एक लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक के विनिर्माण उद्योग तथा एक लाख रुपये से 25 लाख रुपये तक के सेवा एवं खुदरा व्यवसाय के लिये आवेदन कर सकते हैं और साथ ही मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।
शेष बची हुई दाल का वितरण कराने के निर्देश
प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एवं आत्मनिर्भर भारत योजना अंतर्गत जिले में शेष बची हुई 3981.36 कि्ंवटल दाल (अरहर, चना, साबुत चना) का वितरण कराने के निर्देश दिये गये हैं।
इस संबंध में कलेक्टर अनुराग वर्मा ने आदेश जारी कर क्षेत्रीय सहायक आपूर्ति एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को उनके प्रभार क्षेत्रान्तर्गत आने वाली शासकीय उचित मूल्य की दुकानो के माध्यम से भारत सरकार के निर्देशानुसार दाल का वितरण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के हितग्राहियों को शासन की अन्य योजनाओ यथा आईसीडीएस अंतर्गत आंगनवाड़ी, कल्याणकारी योजनांतर्गत कल्याणकारी संस्थाओ एवं छात्रावासों को प्रति हितग्राही एक किलोग्राम के मान से निःशुल्क वितरित करने के निर्देश दिये हैं।
प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम 25 फरवरी को
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्यातिथ्य में प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 25 फरवरी को मिंटो हाल (कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर) भोपाल में आयोजित होगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला स्तरीय कार्यक्रमों में देखा जायेगा। सभी जिलो में रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालयों पर होगा। जिसमें विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओ के अधिक 100 हितग्राहियों को स्वीकृत वितरण पत्र सांकेतिक रुप से वितरित किये जायेंगे। शेष अन्य हितग्राहियो को 25 फरवरी को ही बैंक अथवा विभाग द्वारा वितरित किये जायेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान 4 जिले झाबुआ, सीधी, भिण्ड एवं बैतूल के एक-एक लाभान्वित हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने महाप्रबंधक उद्योग केन्द्र सतना को कार्यक्रम के सुचारु आयोजन के निर्देश दिये हैं।