सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ श्री भैरव जूदेव वॉलीबाल खेल समिति के तत्वाधान में 3 दिवसीय श्री भैरव जू देव अंतर प्रांतीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम सिंहपुर में किया गया। जिसका समापन विधानसभा क्षेत्र रैगाॅंव की लोकप्रिय विधायक माननीया कल्पना वर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं प्रतिमा बागरी के विशिष्ट आतिथ्य एवं राजमणि पाण्डेय, रामप्रताप शर्मा, गुरूवेन्द्र सिंह, सविता जैन की उपस्थिति में संपन्न हुआ। फाइलन मैच देहरादून एवं मुगलसराय की टीमों के बीच खेला गया जिसमें मुगलसराय की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुये श्री भैरव जू देव बालीवाल ट्राॅफी पर 3-2 से कब्जा किया।
विजयी टीम को रंगारंग कार्यक्रम में पुरस्कार स्वरूप चमचमाती ट्राफी एवं 11000 रू0 का नकद पुरस्कार विधायक माननीया श्रीमती कल्पना वर्मा द्वारा प्रदान किया गया। तीन दिवसीय श्री भैरव जू देव अंतर प्रांतीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ पुष्पेन्द्र सिंह जी, अध्यक्ष जिला वालीबॉल संघ सतना एवं वी डी पाण्डेय के करकमलों द्वारा हुआ।
उद्घाटन मैच मेहुती एवं मध्य प्रदेश पुलिस के बीच खेला गया जिसमें मेहुती की टीम विजयी रही। इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश पुलिस, मुगलसराय रेलवे, बनारस, मिर्जापुर, देहरादून, ग्वालियर, सतना, मेहूती, एवम चूंद की टीमो ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में श्री भैरवजूदेव समिति के अध्यक्ष जगदीश पांडे द्वारा सभी अतिथियो को स्मृति चिन्ह भेट किए गए। प्रतियोगिता को संपन्न करने में विष्णु पांडे, लाल बिहारी गर्ग, रामधनी विश्वकर्मा, सोमेश मिश्र, मो0 सईद मंसूरी पप्पू, पंकज पांडे, कृष्ण गर्ग, धनेश पांडेय, सुखराम, विश्राम, कमलेश उर्मलिया, मल्लू मिश्र का योगदान रहा। समिति के संयुक्त सचिव एवं प्रतियोगिता संचालक विष्णु पांडे द्वारा प्रतियोगिता के सफल आयोजन में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष योगदान के लिये सभी खिलाड़ियों, दर्शकों एवं ग्रामवासियों के सहयोग के लिये धन्यवाद दिया।