Thursday , January 16 2025
Breaking News

Shark Attack: ऑस्ट्रेलिया में तैराक को जिंदा निगल गई शार्क, हो गई मौत

Australia Shark Attack: digi desk/BHN/सिडनी/  ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से खौफनाक मामला सामने आया है। यहां शार्क के हमले में एक तैराक की मौत हो गई। करीब 60 साल में शहर के किसी बीच पर इस तरह की पहली मौत है। इस घटना के बाद बोंडी और ब्रोंटे सहित कई समुद्री तटों को बंद कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया पुलिस के अनुसार यह हमला बुधवार को हुआ। मृतक के अवशेष पानी से निकाल लिए गए हैं। शार्क द्वारा हमले का वीडियो समुद्र तट पर मौजूद किसी शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

लिटल बे बीच पर हुई घटना

वीडियो सिडनी से करीब 20 किमी दूर दक्षिण में लिटल बे बीच का है। जिसमें शार्क को तैराक पर हमला करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स ने बताया कि उसने तैराक को देखा था। जिसे शार्क खींचकर पानी के अंदर ले गई। व्यक्ति के कहा कि जब वह पानी के अंदर जा रहा था। तब पानी में हलचल हो रही थी, जो बहुत भयानक था। उसने कहा, ‘मैं अब भी डरा हूं। चंद सेकेंड के अंदर यह सब हुआ।’

24 घंटे से सभी बीच बंद

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शार्क तैरते हुए शख्स पर हमला कर रही है। तैराक शार्क से बचने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन सफल नहीं हो पाता। आखिर में शार्क उसे पूरा निगल जाती है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मृतक पर करीब 450 सेंटीमीटर लंबी शार्क ने अटैक किया। स्थानीय प्रशासन ने 24 घंटे के लिए आसपास के सभी बीचों को बंद कर दिया है।

वीडिया हो रहा वायरल

शार्क द्वारा हमले का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में बीच के किनारे खड़े लोग चिल्लाते रहे, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। फिलहाल पुलिस ने मृतक तैराक की पहचान का खुलासा नहीं किया है। आगे की जांच जारी है।

 

About rishi pandit

Check Also

इजरायल बना रहा आग के खिलाफ डिफेंस सिस्टम, आयरन डोम की तरह काम करेगा फायर डोम

यरुशलम  एक चिंगारी से भड़की आग किसी बम या मिसाइल से ज्यादा खतरनाक हो सकती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *