Urfi Javed Relation Status: digi desk/BHN/मुंबई/ बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी कपड़ों के कारण लाइमलाइट में रहती हैं। हर बार अपने लुक और ड्रेसिंग सेंस के चलते लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती है। भले ही कई लोगों को उनका स्टाइल पसंद नहीं हो, लेकिन फिर भी उनके बारे में बात जरूर करते हैं। उर्फी जावेद अजीबोगरीप कपड़ों के कारण खबरों में बनी रहती है। वहीं सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रेंड करती है। एक बार फिर उर्फी छाई हुई है, लेकिन इस बार उनकी लव लाइफ की चर्चा हो रही हैं। फैंस उनके रिलेशनशिप को लेकर बात कर रहे हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला।
इंडो कनेडियन सिंगर को कर रही डेट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उर्फी जावेद इन दिनों इंडो कनेडियन सिंगर को डेट कर रही हैं। इस सिंगर का नाम कुंवर (Kunwarr) है। दोनों के रिलेशनशिप की खबर तब उड़ी जब कुंवर ने उर्फी जावेद के साथ अपनी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। इस तस्वीर में उर्फी सिंगर के साथ रोमांटिक पोज देती नजर आई। कुंवर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि बहुत कुछ है जो कुकअप हो रहा है।
उर्फी जावेद के जवाब ने कर दिया कंफर्म
जैसे ही उर्फी जावेद की कुंवर के साथ फोटो वायरल हुई। फैंस एक्ट्रेस से रिलेशन को लेकर सवाल पूछने लगे। उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टेट्स पर कुंवर की एक तस्वीर शेयर की। लिखा कि मुझे पता है तुम मुझसे प्यार करते हो। इसके बाद अभिनेत्री के एक पोस्ट पर भी सिंगर ने कमेंट किया। जिसके बाद से उर्फी जावेद की लव लाइफ की चर्चा होने लगी।
पारस कलनावत के साथ रहा रिश्ता
उर्फी जावेद का एक्टर पारस कलनावत (Paras Kalnawat) संग नाम जुड़ चुका है। उर्फी और पारस की मुलाकात एक सीरियल के सेट पर हुई थी। 2017 में एक्ट्रेस ने रिश्ता तोड़ दिया था। कुछ महीने पहले ही उर्फी बताया था कि उन्होंने पारस के साथ रिलेशन क्यों खत्म किया। उन्होंने कहा कि पारस कलनावत काफी पजेसिव थे। इस वजह से यह रिश्ता खत्म कर दिया।