Tuesday , January 14 2025
Breaking News

‘धूम 4’ की अगले साल अप्रैल 2026 में शुरू होगी शूटिंग

मुंबई  

बड़े पर्दे पर एक बार फिर से 'धूम' मचाने की तैयारी शुरू हो गई है। पहले ही यह खबर आई थी कि रणबीर कपूर बॉलीवुड की इस ब्‍लॉकबस्‍टर फ्रेंचाइज की अगली किस्‍त का हिस्‍सा होंगे। अब नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगले साल अप्रैल 2026 में इस फिल्‍म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। रणबीर इन दिनों मुंबई में संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' की शूटिंग कर रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, 'धूम 4' के लिए रणबीर कपूर एक नया लुक भी अपनाएंगे। अभी वह 'लव एंड वॉर' के लिए आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ शूटिंग कर रहे हैं। जबकि आगे वह नितेश तिवारी की 'रामायण' में भी भगवान राम के रोल में नजर आने वाले हैं।

'धूम 4' में एकदम नए लुक में नजर आएंगे रणबीर कपूर
रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है, 'रणबीर कपूर को 'धूम 4' के लिए एक अलग दिया जाएगा। लिहाजा, इसकी शूटिंग शुरू करने से पहले, वह अपने दो मौजूदा प्रोजेक्ट्स को पूरा करेंगे। 'धूम 4' अगले साल अप्रैल में फ्लोर पर आ जाएगी। प्रोडक्‍शन टीम फिलहाल फिल्म के लिए दो लीड एक्‍ट्रेस और एक विलेन की कास्‍ट‍िंग में जुटी हुई है।'

साउथ सिनेमा से होगा फिल्‍म का विलेन
बताया जाता है कि फिल्म में विलेन के रोल के लिए किसी साउथ इंडियन सुपरस्‍टार को कास्‍ट करने की तैयारी है। बताया जाता है कि सूर्या को इसके लिए अप्रोच किया गया है। यशराज फिल्‍मस की सुपरहिट 'धूम' फ्रेंचाइज की पहली फिल्‍म 2004 में रिलीज हुई थी। उसमें जॉन अब्राहम के साथ अभ‍िषेक बच्‍चन और उदय चोपड़ा थे। इसके बाद 2006 में 'धूम 2' आई, जिसमें ऋतिक रोशन के साथ अभ‍िषेक बच्‍चन और उदय चोपड़ा थे। जबकि 2013 में रिलीज 'धूम 3' में अभ‍िषेक और उदय के साथ आमिर खान डबल रोल में थे।

अभ‍िषेक और आदित्‍य की जगह दो यंग स्‍टार्स!
बीते साल सितंबर में यह खबर आई थी कि 'धूम 4' पर आदित्य चोपड़ा की देखरेख में काम शुरू हो चुका है। फिल्‍म प्री-प्रोडक्शन फेज में है और पिछली तीन फिल्‍मों की तरह ही 'धूम 4' की स्क्रिप्ट आदित्य चोपड़ा ने विजय कृष्ण आचार्य के साथ मिलकर तैयार की है। 'धूम 4' में रणबीर कपूर ग्रे शेड में नजर आएंगे, जो एक रीबूट फिल्‍म होगी। इस बार फिल्‍म में अभ‍िषेक बच्‍चन और उदय चोपड़ा की जगह पुलिस वाले दो दोस्तों की जोड़ी नजर आएगी, जिसके लिए यंग जेनरेशन के दो एक्‍टर्स को कास्‍ट किया जाएगा।

रणबीर की 'एनिमल पार्क' में अभी होगी देरी
रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास इस वक्‍त 'एनिमल' का सीक्वल 'एनिमल पार्क' भी है। डायरेक्‍टर संदीप रेड्डी वांगा ने पिछले दिनों यह कंफर्म किया था कि वह 'एनिमल' को तीन-फिल्मों की फ्रैंचाइजी बनाएंगे। फिलहाल, वांगा अपनी अगली फिल्‍म 'स्पिरिट' में प्रभास के साथ बिजी हैं, इसलिए 'एनिमल पार्क' के लिए अभी इंतजार करना होगा।

'रामायण' और 'लव एंड वॉर' की रिलीज डेट
नितेश तिवारी के 'रामायण' की बात करें, तो इस फिल्‍म में रणबीर जहां भगवान राम बनेंगे, वहीं सीता मां के रोल में साई पल्लवी को कास्‍ट किया गया है। KGF फेम यश इसमें रावण की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्‍म का बजट 835 करोड़ रुपये है और यह महाकाव्य दिवाली 2026 में रिलीज होगी। रणबीर की रोमांटिक-ड्रामा 'लव एंड वॉर' 20 मार्च, 2026 को रिलीज होने वाली है।

About rishi pandit

Check Also

सुरभि चंदना को धनश्री वर्मा समझ बैठे हैं लोग, भर-भरके मारे ताने

मुंबई   सुरभि चंदना टेलीविजन जगत की सबसे फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *