सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियो के लिए हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है। इस हेल्पलाइन में विद्यार्थियो को परीक्षा के समय में होने वाले मानसिक तनाव को दूर करने एवं अकादमिक समस्याओ के निराकरण के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। हेल्पलाइन प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक समस्त अवकाश दिवसों में भी संचालित रहेगी। विद्यार्थी परीक्षाओ एवं मण्डल संबंधी समस्त जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-233-0175 पर सम्पर्क कर सकते है।
हेल्पलाइन सेवा के माध्यम से विद्यार्थियो को मण्डल द्वारा समय-समय पर जारी परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों की जानकारी, परीक्षा के दौरान मानसिक तनाव प्रबन्धन संबंधी जानकारी, विषय विशेषज्ञों से कठिन अवधारणाओं के लिए परामर्श, परीक्षा के दौरान अपना आहार-विहार तथा स्वास्थ्य संबंधी परामर्श, कोविड-19 प्रोटोकॉल के संबंध मे परामर्श, विद्यार्थियों को कॅरियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
बोर्ड परीक्षाओं के लिये जिले में 96 परीक्षा केन्द्र बनाये गये
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की बोर्ड परीक्षा-2022 के लिए जिले में 96 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें जिले के कुल 62 हजार 589 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि जिले में कुल 62 हजार 589 छात्रों में कक्षा 10वीं के 34567 नियमित छात्र, 3165 स्वाध्यायी छात्र, कक्षा 12वीं के 23236 नियमित छात्र, 1586 स्वाध्यायी छात्र एवं 35 व्यवसायिक छात्र शामिल हैं। नियमित छात्रों के लिए 89 और स्वाध्यायी छात्रों के 7 परीक्षा केंद्र मिलाकर कुल 96 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हायर सेकेंडरी, हाई स्कूल के 96 परीक्षा केंद्रों में सोहावल विकासखंड में 22, मझगवां में 14, मैहर में 14, रामपुर बघेलान में 12, रामनगर में 7, उचेहरा में 6, नागौद में 10 एवं अमरपाटन विकासखंड में 11 परीक्षा केंद्र शामिल हैं। सभी परीक्षा केंद्रों के लिए केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष, कलेक्टर प्रतिनिधि संकलन अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। गोपनीय सामग्री का वितरण और उड़नदस्ता दलो का गठन भी कर दिया गया है। जिला स्तर पर कंट्रोल रुम भी बनाया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07672-292257 रहेगा।
पूर्व क्षेत्र बिजली कंपनी ने लागू किया पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम
पेंशनरों को कंपनी के पोर्टल पर मिलेगी संपूर्ण जानकारी
म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड से सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को अब पेंशन प्रकरणों से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे। कंपनी द्वारा पेंशन निर्धारण की प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और आटोमेटिक बनाया गया है। पेंशन से संबंधित सभी जानकारी सर्व संबंधितों को एक ही पटल पर उपलब्ध कराने एवं उसकी समीक्षा की व्यवस्था के उद्देश्य से पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया गया है।
कंपनी से सेवा निवृत्त होने जा रहे अधिकारी एवं कर्मचारियों के आवेदन प्रस्तुत करने से लेकर पेंशन आदेश (पीओ), पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) जारी होने तक की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। इस प्रणाली में प्रस्तुत किए गए आवेदन के अनुमोदन एवं आदेश जारी होने की सूचना संबंधित पेंशनर को एसएमएस के माध्यम से भेजी जायेगी। पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम के लिए अलग से पोर्टल pms.mpez.co.in बनाया गया है। इस पर लॉगिन कर पेंशन प्रकरण से संबंधित संपूर्ण जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकेगी।
शासकीय आईटीआई सतना में कैंपस ड्राइव 22 फरवरी को
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना द्वारा एक दिवसीय कैंपस ड्राईव का आयोजन 22 फरवरी 2022 को प्रातः 10 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना में किया गया है। जिसमें सुजुकी मोटर प्राइवेट लिमिटेड गुजरात कंपनी द्वारा विभिन्न ट्रेडो से आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
प्राचार्य शासकीय आईटीआई सतना बीडी तिवारी ने बताया कि कैंपस ड्राइव में फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओई ऑटो मोबाइल, ट्रैक्टर मैकेनिक एवं पेंटर ट्रेड से वर्ष 2015 से 2021 तक के आईटीआई उत्तीर्ण (एनसीवीटी या एससीवीटी) पुरुष अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को स्टाइपेण्ड के रूप में 20 हजार 100 रूपये दिये जायेंगे। कैंपस ड्राइव में निर्धारित योग्यता पूरी करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा, सीवी या रिज्यूम सहित नियत तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर भाग ले सकते है।