Sunday , September 29 2024
Breaking News

Satna: जिला सैनिक कल्याण बोर्ड का गठन, एसपी धर्मवीर सिंह एवं जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार सिंह शामिल 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है। ब्रिगेडियर देवेन्द्र सिंह (सेवानिवृत्त) वाइस प्रेसीडेंट होंगे। सैनिक कल्याण बोर्ड के शासकीय सदस्यो में पुलिस अधीक्षक सतना धर्मवीर सिंह यादव, सहायक भर्ती अधिकारी कर्नल विकास शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार सिंह शामिल किये गये हैं। अशासकीय सदस्यो में प्रो. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, प्रो-वाइस चांसलर एकेएस यूनिवर्सिटी, बार कौंसिल के अध्यक्ष एडवोकेट सुनील शर्मा, एडवोकेट अजय कुमार द्विवेदी, भूतपूर्व सूबेदार मेजर नागेन्द्र सिंह, भूतपूर्व सूबेदार रावेन्द्र सिंह को जिला सैनिक कल्याण बोर्ड में नामांकित किया गया है। जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के सचिव कर्नल मुनीन्द्र त्रिपाठी (से.नि.) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी होंगे।

महिला दिवस के लिये चयन समिति गठित

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के अवसर पर ‘‘जेण्डर एक्वालिटी टुडे फॉर ए सस्टेनेबल टुमारो’’ की थीम पर जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह ने बताया कि महिला दिवस के अवसर पर महिला कल्याण की दिशा में महिला प्रतिनिधियों, विभिन्न क्षेत्रो में उल्लेखनीय कार्य करने वाली बालिकाओं एवे महिलाओं तथा बालिका, महिलाओं के कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संबंधित व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जायेगा।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने महिला दिवस पर जनप्रतिनिधियों, विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली बालिकाओं, महिलाओं को सम्मानित किये जाने आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय समिति का गठन किया है। चयन समिति में सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, अपर कलेक्टर राजेश शाही सदस्य एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सौरभ सिंह को सदस्य सचिव बनाया गया है।
प्रस्ताव एक मार्च तक मंगाये गये
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को महिला जन प्रतिनिधियों, विभिन्न क्षेत्रो में उल्लेखनीय कार्य करने वाली बालिकाओं, महिलाओं को सम्मानित करने सभी कार्यालय विभाग प्रमुख से उनके कार्य क्षेत्र की बालिकाओं, महिलाओं के नामांकन प्रस्ताव आवश्यक दस्तावेज सहित एक मार्च तक जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कार्यालय सतना को भेजने के निर्देश कलेक्टर ने दिये हैं।

पुलिस में भर्ती तैयारी की कोचिंग हेतु युवतियों का पंजीयन 17 एवं 18 फरवरी को

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पुलिस में भर्ती हेतु (30-40 युवतियों/बालिकाओं का एक बैच तैयार करने हेतु) युवतियों/बालिकाओं को निःशुल्क कोचिंग देने हेतु ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढाओ’’ योजना अंतर्गत सशक्त वाहिनी अभियान का संचालन किया जा रहा है। जिसमें 18 से 28 वर्ष (आरक्षित वर्ग 18 से 33 वर्ष) तक की बालिकाएँ शामिल हो सकती है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सौरभ सिंह ने बताया कि शारीरिक तथा शैक्षणिक योग्यता पूर्ण करने वाली युवतियों/महिलाओं को कुल 3 माह तक शारीरिक प्रवीणता का प्रशिक्षण एवं लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु 17 फरवरी से 18 फरवरी तक युवतियों/बालिकाओं का पंजीयन जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय मास्टर प्लान सिविल लाईन सतना में प्रातः 10ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक किया जावेगा।

स्पॉन्सरशिप योजना में केजेएस ने उठाया 10 बच्चो की देखरेख का जिम्मा

मध्यप्रदेश बाल प्रायोजन योजना के अंतर्गत कोरोना काल में एकल या दोनों अभिभावकों को खोने वाले बच्चों की देखरेख एवं संरक्षण के लिए प्राइवेट स्पॉन्सरशिप योजना के तहत मैहर क्षेत्र के चिन्हित 10 बच्चों की जिम्मेदारी केजेएस सीमेंट राजनगर ने उठाई है।
प्राइवेट स्पॉन्सरशिप योजना के तहत केजेएस सीमेंट द्वारा इन 10 बच्चों के लिए साल भर तक प्रति बालक प्रतिमाह 2 हजार रुपये के मान से राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
मंगलवार को केजेएस सीमेंट के जनरल मैनेजर एचआर मुकेश चतुर्वेदी ने कलेक्टर अनुराग वर्मा को एक माह की राशि 20 हजार रुपये का चेक सौंपा। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सौरभ सिंह भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण द्वारा संचालित दिव्यांगो को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्रदान करने की योजना में केजेएस सीमेंट मैहर द्वारा सीएसआर मद से 5 लाख 39 हजार रुपये की सहायता भी मुहैया कराई गई है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: खर्चों को करें नियंत्रित, ऋण की वसूली प्रक्रिया बढ़ाएं-कलेक्टर

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की 62वीं वार्षिक साधारण सभा संपन्न सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *