प्रशासन का गैर जिम्मेदाराना रवैया
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज। दीपावली त्योहार को मात्र 4 दिन बचे हुए है,लेकिन अभी तक मैहर में पटाखा दुकान नही लग पा रही है। कलेक्टर द्वारा इस बर्ष पटाखा व्यापारियों को ऑनलाइन लाइसेंस दिया गया जिसमें 8 नवंबर से 25 नवंबर तक दुकान लगाने की अनुमति जारी की गई है। लेकिन अभी तक ये तय नही हो पा रहा कि दुकान कब से लगेंगी।
पटाखा व्यापारियो का कहना है अगर प्रशासन टीन शेड भी लगवाता है तो कम से कम 2 दिन टीन शेड लगाने में लगेंगे। जबकि प्रशासन टीन शेड लगाने में आमादा है अभी तक न तो टीन शेड लगाना शुरू हुआ और न ही कोई फैसला।
जबकि सतना जिले में मैहर सबसे बड़ा खेल मैदान है जहाँ पटाखा दुकाने हमेशा से टेंट के नीचे लगती आ रही है।कम से कम 25 दुकानों के लिये 800 टीन सीट की जरूरत है देखना होगा कि नगरपालिका इतनी टीन की सीट कहा से लाता है या फिर व्यापारियों के सर इसका खर्चा पड़ता है। वहीं व्यापारियो का कहना है कि वैसे इस बार लॉक डाउन की मार और कोरोना को लेकर व्यापार में मंदी रहने के आसार है और टीन शेड लगा तो और ज्यादा अतिरिक्त भार व्यापारियो के ऊपर आ जायेगा। नगर पालिका द्वारा मैहर खेल मैदान में चुने से लेआउट तो कर दिया गया लेकिन अभी भी व्यापारी इतंजार में है कि कब दुकाने लगेगी और कब व्यापार होगा।