Saturday , December 28 2024
Breaking News

बाबर आजम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान बेल्स की अदला बदली करते हुए नजर आए

नई दिल्ली
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान बेल्स की अदला बदली करते हुए नजर आए। पिछले कुछ समय से ये ट्रेंड खिलाड़ियों के बीच में काफी बढ़ रहा है। मैच में रोमांच बनाए रखने के लिए खिलाड़ी टोटका करते हुए दिखाई देते हैं और कुछ खिलाड़ी इसमें सफल भी हो जाते हैं। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज में बेल्स की अदला बदली करते हुए दिखे थे और उनका ये टोटका काम कर गया था, क्योंकि विपक्षी टीम ने इसके तुरंत बाद विकेट गंवा दिया था।

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने बेल्स की अदला बदली का चलन टेस्ट में शुरू किया था। पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट मैच में बाबर आजम ने भी बेल्स की अदला-बदली की लेकिन उनका ये टोटका काम नहीं आ सका। दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन गुरुवार को पाकिस्तान को पहली पारी में 211 रन पर आउट कर दिया। इस महीने के शुरू में श्रीलंका के खिलाफ पारी में पांच विकेट लेने वाले पैटरसन ने 61 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे बॉश ने 63 रन देकर चार विकेट हासिल किए। मार्को यानसन को भी एक विकेट मिला जिससे दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान की पहली पारी 57.3 ओवर में समेट दी।

दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत की अच्छी नहीं रही लेकिन खबर लिखे जाने तक एडन मार्करम के 89 और क्रोबिन के नाबाद 70 रनों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 70 से ज्यादा रनों की बढ़त हासिल कर ली है। कप्तान तेम्बा बावुमा ने 31 रन बनाए। डेविड ने 30 रनों का योगदान दिया।

About rishi pandit

Check Also

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी: रोहित शर्मा ने कटाई नाक! हिटमैन के रन से ज्‍यादा तो जसप्रीत बुमराह विकेट ले चुके हैं

नई दिल्ली बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्‍ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *