Tuesday , May 21 2024
Breaking News

Satna: बाइक सवार नहर में गिरे, एक की हालत गंभीर

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/  जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत तिलखन नहर के पास दो युवक नहर में गिरकर डूबते-डूबते बचे हैं। इस हादसे में साली की शादी में शरीक होने जा रहा जीजा गंभीर है। जबकि उसका साथी बाल-बाल बच गया है। सूत्रों की मानें तो गनीमत है कि गश्त में लगी पुलिस समय में पहुंचकर दोनों को बचाया। फिर उल्टा कर शरीर के अंदर का पानी निकलवाया। इसके बाद दोनों को एंबुलेंस की मदद से संजय गांधी अस्पताल भेज दिया है। जहां एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं दूसरा साथी खतरे से बाहर है। फिलहाल बैकुंठपुर पुलिस घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

बैकुंठपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 10 बजे जोडौरी निवासी अरविंद पांडेय अपने दोस्त लकी पाण्डेय के साथ मझियार स्थित ससुराल जा रहे थे। रास्ते में तिलखन नहर से गुजरते समय ब्रिज के पास गिर गए। देखते ही देखते दोनों युवक डूबने लगे। तभी राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। टीआई राजकुमार मिश्रा बताते हैं कि मैं अपनी टीम के साथ गस्त करने जा रहा था। हादसा देख नहर में पुलिस के जवानों ने छलांग लगाकर दोनों को बचा लिया। हालांकि अरविंद पाण्डेय नहर का ज्यादा पानी पी लिया। जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई थी। जबकि लकी स्वस्थ्य था। दोनों को एसजीएमएच भेज दिया है।

नशे के हालत में हुई घटना 

स्थानीय लोगों ने बताया है कि दोनों साली की शादी में मझियार जा रहे थे। जहां दोनों ने शाम को पार्टी की थी। रात में शराब घटने पर दोनों वापस दुकान आए थे। जहां से शराब पीकर पुनः कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। लेकिन नहर की ब्रिज के पास अज्ञात कारणों से समा गए।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से नानी और नाती की मौत, सोहगपुर थाना क्षेत्र की घटना

शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *