Saturday , April 19 2025
Breaking News

Panna: डंपर और बोलेरो की टक्कर में एक की मौत, तीन घायल

पन्‍ना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ अजयगढ़ थाना अंतर्गत सिंहपुर चौराहा में रेत से भरे डंपर और बोलेरो के बीच सीधी भिड़ंत में बोलेरो में सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात लगभग तीन बजे बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 21 जीए 9574 में सवार बलवान सिंह पिता तान सिंह 26 वर्ष, राजेश सिंह पिता लाखन सिंह 33 वर्ष, चरण सिंह पिता भारत सिंह 18 वर्ष सभी निवासी ग्राम बरहठा थाना रीठी जिला कटनी और वीरेंद्र सिंह पिता पुलिस राजा 20 वर्ष निवासी पन्ना, जो कि पन्ना की तरफ से ग्राम सलैया की ओर जा रहे थे तभी सिंगपुर चौराहे में अजयगढ़ से की ओर से आ रहे रेत से भरे डंपर ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन चालक बलवान सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वाहन में सवार तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही गस्ती पुलिस टीम और अजयगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को राहगीरों स्थानीय लोगों और एंबुलेंस की मदद से अजयगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया। इसके अलावा मृतक का शव पंचनामा उपरांत पोस्टमार्टम के लिए अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीएम हाउस में पहुंचाया गया है। स्थानीय लोग बताते हैं कि यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के घरों में सो रहे लोगों की नींद खुल गई और बाहर आकर देखा तो दर्दनाक हादसा हो चुका था। इस हादसे में डंपर भी सड़क किनारे जा कर धंस गया। आपको बता दें कि पन्ना जिले के अजयगढ़ क्षेत्र की रेत खदानें बंद होने के बाद भी चोरी-छिपे रेत का उत्खनन और परिवहन जारी है। रेत से भरे डंफर और ट्रैक्टर ट्रालियों की भागमभाग में आए दिन हादसे हो रहे हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

Damoh: कक्षा 11वीं के छात्र-छात्रा ने स्कूल में काटी हाथ की नस, खून की धार देखकर शिक्षकों के उड़े होश

दमोह/ दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका चौकी के समीप आने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *