सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरपाटन एवं सिविल हास्पीटल रामनगर को एक-एक एम्बुलेंस लोकार्पित की। स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के क्रम में राज्यमंत्री श्री पटेल ने सर्वसुविधायुक्त एक-एक एम्बुलेंस अमरपाटन और देवराजनगर के बी0एम0ओ0 को सौंपी। उन्होंने खुद एम्बुलेंस चलाकर टेस्ट ड्राइव भी किया।
राज्यमंत्री ने ककरा से करिया पतेर मार्ग का किया निरीक्षण
प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने अमरपाटन क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना से एनएच 30 मुख्यमार्ग ककरा से करिया पतेर पहुंच मार्ग के निर्माण का भी निरीक्षण किया। राज्यमंत्री ने सडक निर्माण में आ रही स्थानीय स्तर की समस्याओं के बारे में ग्रामीणों से चर्चा कर बाधाएं दूर की और अधिकारियों को सडक निर्माण कार्य जारी रखने के निर्देश दिए।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने सभी संबंधित विभाग के जिले के अधिकारियों एवं निविदाकारों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निर्माण कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए उनको समय सीमा में पूरे किए जाएं।