Friday , December 27 2024
Breaking News

विजय हजारे ट्रॉफी: शाहरुख खान के नाबाद शतक से यूपी को 114 रन से हराया, बेकार गया रिंकू सिंह का अर्धशतक

नई दिल्ली
विजय हजारे ट्रॉफी के तीसरे चरण के मुकाबले में यूपी और तमिलनाडु के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में यूपी को 114 रन से करारी शिकस्त मिली। तमिलनाडु के लिए शाहरुख खान ने नाबाद शतकीय पारी खेली। वहीं, यूपी की तरफ से कप्तान रिंकू सिंह ने अर्धशतक जड़ा था। शाहरुख खान को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

यूपी के कप्तान रिंकू सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारिश की वजह से मैच 47-47 ओवर का खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु ने शाहरुख खान कने नाबाद 132 रन की बदौलत 5 विकेट पर 284 रन बनाए। मध्यक्रम के बल्लेबाज शाहरुख खान ने गजब की बल्लेबाजी की। अपनी पारी में 7 छक्के और 13 चौके जड़े। इस दौरान उन्होंने 85 गेंदों का सामना किया।
 
छठे विकेट के लिए हुई 216 रन की साझेदारी
शाहरुख खान का साथ सांतवें नंबर पर बैटिंग करने आए मो. अली ने दिया और उन्होंने 75 गेंद पर नाबाद 76 रन की पारी खेल दी। एक समय तमिलनाडु के 5 विकेट 68 रन पर ही गिर गए थे, लेकिन इसके बाद शाहरुख और अली ने मिलकर छठे विकेट के लिए नाबाद 216 रन की साझेदारी की। यूपी के लिए यश दयाल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

रिंकू का अर्धशतक गया बेकार
लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी के लिए रिंकू सिंह ने कप्तानी पारी खेलते हुए 43 गेंद पर 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से 55 रन बनाए। रिंकू के अलावा प्रियम गर्ग ने 48 रन बनाए, जबकि नितीश राणा ने 17 रन की पारी खेली। यूपी की पूरी टीम 32.5 ओवर में 170 रन बनाकर सिमट गई। तमिलनाडु के लिए संदीप वॉरियर, विजय शंकर और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट झटके।

About rishi pandit

Check Also

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पास बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर इतिहास रचने का मौका

मेलबर्न  भारतीय क्रिकेट टीम के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने का मौका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *