Tuesday , May 14 2024
Breaking News

Automobile: भारत में लॉन्च हुई न्यू ऑडी क्यू-7, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

Audi Q7 Launched in India: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ जर्मन लग्जरी कार निर्मता कंपनी ऑडी ने गुरुवार को भारत में अपनी अपडेटेड कार न्यू ऑडी क्यू7 को लॉन्च कर दिया है। इस कार के दो वैरिएंट भारतीय बाजार में बिकेंगे। जिसमें ऑडी क्यू प्रीमियम प्लस और ऑडी क्यू टेक्नोलॉजी मॉडल शामिल है। ऑडी क्यू प्रीमियम प्लस की कीमत 79,99,000 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। वहीं ऑडी क्यू टेक्नोलॉजी वैरिएंट की कीमत 88,00,000 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।

फीचर्स

पहले लॉन्च की गई ऑडी क्यू 7 के मुकाबले नई एसयूवी में ज्यादा फीचर हैं। इससमें स्टियरिंग असिस्ट के साथ लेन से अलग हटने पर वार्निंग, 360 डिग्री 3डी सराउंड कैमरा, इंटिग्रेटेड वॉशर नोजल्स के साथ एडैप्टिव विंड स्क्रीन वाइपर्स, सेंसर बेस्ड बूटलिड, एमएमआई टच रेस्पॉन्स, 3डी साउंड सिस्टम, एयर आयोनाइजर और एरोमाटाइजेशन जैसे फीचर्स हैं।

इंटीरियर

कार के इंटीरियर में बेहतरीन कॉकपिट डिजाइन है। जिससे ड्राइव करने में आसानी होती है। कॉकपिट की डिजाइन डिजिटल ऑपरेटिंग कॉन्सेप्ट के अनुकूल है। जिसमें दो बड़े टचस्क्रीन है। इसमें जरूरत के हिसाब से लाइटिंग पैकेज दिया जा सकता है। यह सरफेस और कॉन्टोर लाइटिंग के लिए 30 कलर्स को सपोर्ट करता है।

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के लिए ऑडी क्यू7 में 8 एयरबैग दिया गया है। वहीं इसके दूसरी पंक्ति की सीटों को एडजस्ट किया जा सकता है। तीसरी पंक्ति की सीटों पर लोगों के बैठने की सुविधा दी गई है। इन्हें इलेक्ट्रिकली फोल्ड किया जा सकता है। फ्रेश केबिन में 4 जोन की एयर कंडीशनिंग, एयर आयोनाइजर और एरोमाटाइजेशन से लैस किया गया है। ड्राइवर की सुविधा के लिए स्पीड लिमिटर, क्रूज कंट्रोल, पार्क असिस्ट, स्टीयरिंग असिस्ट और लेन डिपार्चर वॉर्निंग सुविधा है।

इंजन

ऑडी क्यू 7 में 3.0 लीटर का वी6 टीएफएसआई के साथ 48 वोल्ट का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम का इंजन है। यह 340 हॉर्सपावर और 500 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। कार 5 से 9 सेकंड के अंदर 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

 

About rishi pandit

Check Also

स्मार्ट वॉचेस में न्यूज, बोट, पीट्रॉन और फायरबोल्ट की सबसे कम कीमत

Smartwatch Under 3000 की खासियत यह होती है कि इसे पहनकर आप अपने रोजाना एक्टिविटी, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *