Friday , June 7 2024
Breaking News

10 हजार रुपये के अंदर सबसे अच्छा एयर कूलर: ठंडक का सर्वोत्तम विकल्प

अगर आपका बजट कम है, जिससे आप एयर कूलर नहीं खरीद पा रहे हैं, तो आपके पास शानदार मौका है, जहां से आप एसी से आधी दाम में एयर कूलर खरीद सकते हैं। इसके दो फायदे हो सकते हैं, एक आप कम कीमत में एसी जैसी कूलिंग वाला एयर कूलर खरीद पाएंगे। साथ ही आपका मंथली बिजली खर्च कम आएगा।

BAJAJ 90 L Desert Air Cooler

इसकी कीमत 10,998 रुपये है। साथ ही इस एयर कूलर को 2000 रुपये डिस्काउंट ऑफर में खरीद पाएंगे। यह एयर कूलर 90 लीटर वाटर टैंक के साथ आता है। साथ ही इसमें आइस चैंबर दिया गया है, जहां आप बर्फ डालकर एयर कूलर से एसी जैसी ठंडी हवा का लुत्फ उठा सकते हैं। इसे चलाने के लिए 200W पावर आउटपुट की जरूरत होती है। इसकी खरीद पर 1 साल वॉरंटी और 2 साल एक्सटेंडेड वॉरंटी मिलती है।

Thomson 150 लीटर एयर कूलर

इसकी कीमत 13,999 रुपय है। इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। बैंक ऑफर में 2 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसका वाटर टैंक 150 लीटर का है। मतलब एक बार पानी भर दीजिए, उसके बाद पूरी रात ठंडी हवा का मजा लीजिए। साथ ही यह एयर कूलर 90 फीट एयर थ्रो के साथ आता है। इसमें एक बड़ी मोटर दी गई है।

USHA 70 L Desert Air Cooler

इसकी कीमत 11,999 रुपये है। जिसे एचडीएफसी बैंक डिस्काउंट ऑफर में 2000 रुपये छूट पर खरीदा जा सकेगा। कूलर की खरीद पर 1 साल की वॉरंटी दी जा रही है। इसका वाटर टैंक 70 लीटर का है। साथ ही एयर थ्रो 19 फीट का है। यह एक इन्वर्टर फ्रेंडली एयर कूलर है।

About rishi pandit

Check Also

मोटोरोला का धमाका, लाया अंडरवॉटर प्रोटेक्शन वाला नया फोन, सेल्फी कैमरा 32MP का

मोटोरोला एक के बाद एक अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। कुछ दिन पहले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *