सिंगरौली,भास्कर हिंदी न्यूज़/ हावड़ा से चलकर जबलपुर आने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होते होते बच गई। मिली जानकारी में बताया गया है कि ट्रेन का इंजन गुरुवार की सुबह ब्यौहारी के समीप ट्रेक के किनारे पड़ी पटरी से टकरा गया जिसके चलते इंजन का कैटल गार्ड तिरछा हो गया। इंजन के टकराने के बाद लोको पायलट ने ट्रेन को वहीं रोक रोक दिया। तकरीबन एक घंटे तक चले सुधार कार्य के बाद ट्रेन को जबलपुर के लिए रवाना किया गया। दोपहर तीन बजे जबलपुर पहुंचने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस एक घंटा विलंब से चलकर जबलपुर पहुंचने की संभावना बताई गई।
कैटल गार्ड ने बचाई दुर्घटना
बताया जाता है कि ट्रेन क्रमांक-11448 शक्तिपुंज एक्सप्रेस जब छितौनी और विजयसोता स्टेशन के बीच में थी तथी रेल ट्रेक के किनारे पड़ी पटरी से ट्रेन का इंजन टकरा गया। जिससे इंजन का कैटल गार्ड तिरछा हो गया। लोको पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तिरछे हुए कैटल गार्ड का सुधार कार्य करवाया तब कहीं जाकर एक घंटे विलम्ब से ट्रेन जबलपुर के लिए रवाना हो पाई। इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।
विभाग ने नहीं मानी दुर्घटना
जबलपुर रेल मंडल के पीआरओ राहुल जयपुरिया ने बताया कि शक्तिपुंज एक्सप्रेस में किसी भी प्रकार की दुर्घटना नहीं हुई है ना ही पटरी से इंजन टकराया है उन्होंने कहा कि सिग्नल न मिलने के कारण कभी कभार बड़ी दूरी वाली ट्रेन लाइन पर खड़ी हो जाती हैं इसका मतलब यह नहीं कि दुर्घटना हो गई हो हमारे पास इस तरह की कोई भी जानकारी नहीं है। एक से डेढ़ घंटे के बीच ट्रेन जबलपुर पहुंचने वाली है।