रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरमौर चौक के पास एक महिला नगर सैनिक द्वारा एक युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में महिला नगर सैनिक युवक से पहले अपने पैंट में लगी कीचड़ को साफ कराते हुए देखी जा रही है। फिर उसे चांटा जड़ कर निकल जाती है।
बताया जा रहा है कि होमगार्ड की महिला आरक्षक गत सोमवार को सिरमौर चौराहे के समीप से गुजर रही थी तभी वहां खड़ी एक मोटरसाइकिल को एक युवक निकालने लगा। इस दौरान बाइक में लगा कीचड़ महिला आरक्षक की पैंट में लग गया, जिससे वो आग बबूला हो गई और उसने युवक को खरी-खोटी सुनाते हुए पहले अपने कपड़े साफ कराए फिर युवक को जोरदार तमाचा जड़ दिया। वहीं मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने जांच की बात कही है।
विभिन्न इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म में एक वीडियो देखने को मिला था जिसमें नगर सैनिक महिला द्वारा किसी युवक से पैर साफ करा कर थप्पड़ मारा जाना दिखाई दे रहा है। मामले की जांच कराई जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।
नवनीत भसीन, पुलिस अधीक्षक रीवा