Saturday , September 28 2024
Breaking News

Satna: लायसेंसधारियों के यू.आई.एन नंबर के शस्त्र वापस होंगे, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 हेतु जारी निर्वाचन संबंधी समस्त कार्यवाहियों को निरस्त करने के फलस्वरूप कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अनुराग वर्मा ने आदर्श आचरण संहिता प्रभावहीन होने पर थानों में जमा लायसेंसधारियों के शस्त्र वापस करने के आदेश जारी किये हैं। आदेश में कहा गया है कि जिले के एनडीएएल एंड एएलआईएस पोर्टल में दर्ज शस्त्र लायसेंसधारियों की जानकारी पुलिस अधीक्षक सतना को उपलब्ध कराई गई है। पोर्टल पर दर्ज लायसेंसधारियों को यूआईएन नंबर भी जारी किये गये है। नियमानुसार केवल ऐसे ही लायसेंसधारियों को शस्त्र वापस किये जायेंगे, जिनके शस्त्र लायसेंस नवीनीकृत हो चुके हैं एवं उन पर यूआईएन नंबर अंकित है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने वैध अनुज्ञप्तिधारियों के यूआईएन नंबर वाले शस्त्र ही प्रदाय करने की अनुमति जारी की है।
उल्लेखनीय है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के लिये जारी की गई अधिसूचना के फलस्वरुप आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो जाने से ग्रामीण क्षेत्र सहित शहरी क्षेत्रों के लायसेंसधारियों के शस्त्र थानों में जमा कराये गये थे।

स्व-रोजगार दिवस सम्मेलन 12 जनवरी को

मध्यप्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के निर्देशानुसार सतना जिले में भी 12 जनवरी 2022 को प्रातः 11 बजे से स्व-रोजगार/रोजगार दिवस सम्मेलन का जिला स्तरीय आयोजन बीटीआई ग्राउण्ड सतना में किया जा रहा है।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जिला स्तरीय आयोजन को सफलता पूर्वक संपन्न कराने विभिन्न कार्यों के लिये विभागीय प्रमुखों को नोडल अधिकारी बनाकर दायित्व सौंपे हैं। संपूर्ण कार्यक्रम की नोडल अधिकारी आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा को बनाया गया है। जिनके मार्गदर्शन में नियुक्त नोडल अधिकारी अपने दायित्वों को गुणवत्तापूर्ण समुचित समय में निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। स्व-रोजगार दिवस पर 12 जनवरी को इस तरह के सम्मेलन जनपद मुख्यालय और नगर परिषद मुख्यालय पर भी आयोजित होंगे।

रोगी कल्याण समिति की बैठक 10 जनवरी को

कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में 10 जनवरी को दोपहर 1ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार टीएल बैठक के बाद रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई है। सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय एवं सचिव रोगी कल्याण समिति डॉ रेखा त्रिपाठी ने समिति के सदस्यों से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

ऑक्सीजन की उपलब्धता तथा प्रबंधन के लिये कार्यदल गठित

राज्य शासन द्वारा कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए ऑक्सीजन की मांग की उपलब्धता तथा प्रबंधन के लिये कार्यदल का गठन किया गया है। कार्यदल के अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री मलय श्रीवास्तव होंगे। कार्यदल में परिवहन आयुक्त श्री मुकेश जैन, सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम श्री पी. नरहरि, सदस्य राज्य नीति एवं योजना आयोग श्री स्वतंत्र कुमार सिंह और प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विस कार्पारेशन श्री जे. विजय कुमार सदस्य होंगे।

आनंद उत्सव तैयारी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग 10 जनवरी को

अध्यात्म विभाग के निर्देशानुसार जीवन्त सामुदायिक जीवन, नागरिकों की जिन्दगी में आनंद का संचार करते हुए इस वर्ष भी 14 से 28 जनवरी 2022 के मध्य ‘आनंद उत्सव 2022’ मनाया जाना है। जिले में आनंद उत्सव आयोजन के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर नीरज खरे ने बताया कि आनंद उत्सव 2022 की तैयारी के संबंध में 10 जनवरी को सायं 4ः30 बजे से 5ः30 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई है। जिसमें मुख्य पालन अधिकारी राज्य आनंद संस्थान द्वारा सभी संबंधित को बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश प्राप्त हुये हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: खर्चों को करें नियंत्रित, ऋण की वसूली प्रक्रिया बढ़ाएं-कलेक्टर

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की 62वीं वार्षिक साधारण सभा संपन्न सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *