Wednesday , May 15 2024
Breaking News

Rewa: रीवा में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 10, एक डिस्चार्ज

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में वर्ष की शुरुआत से कोरोना का कहर जारी है। बीते 7 दिन के भीतर 10 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं। ऐसे में जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 10 पहुंच चुकी है। सूत्रों की मानें तो सुडान देश और गोवा से लौटे दो युवकों समेत एक चिकित्सक संक्रमित निकला है। दावा है कि संक्रमित चिकित्सक पूर्व में संक्रमित मिले डाक्टर परिवार के संपर्क में आए थे। एहतियात के तौर पर संक्रमित मरीजों को होम क्वारंटाइन करा दिया है।

सीएमएचओ डॉ. बीएल मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को जारी कोरोना बुलेटिन में 3 नए संक्रमित मिले हैं। 4 जनवरी को 1370 संदिग्धों की जांच की गई थी। जिसमे आरटीपीसीआर के 1173 जांच में 3 तो एंटीजन 197 सेंपल में 0 संक्रमित आए है। ऐसे में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 10 पहुंच चुकी है। जबकि 20 दिसंबर संक्रमित मिले महिला कोच को जिला अस्पताल से डिस्चार्ज पहले ही कर दिया गया है।

दिल्ली से लौटे युवक में मिले कोरोना के लक्षण

स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों ने बताया कि दिल्ली से लौटे एक युवक में भी बीते दिन एंटीजन जांच में कोरोना के लक्षण मिले थे। जिसके चलते आरटीपीसीआर का सेंपल लिया गया है। कोरोना संदिग्ध युवक हनुमना क्षेत्र का रहने वाला है। कोरोना के लक्षण मिलने पर युवक ने खुद को होम क्वारंटाइन करते हुए जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य विभाग भी सभी जरुरी एहतियात भी बरत रहा है।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *