Saturday , September 28 2024
Breaking News

Satna: किसानों को भुगतान तथा धान के परिवहन में तेजी लाएं – कमिश्नर

सतना/रीवा, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कमिश्नर कार्यालय रीवा में आयोजित संभागीय बैठक में रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि किसानों से उपार्जित धान का तीन दिवस में भुगतान सुनिश्चित करें। भुगतान में किसी भी तरह की बाधा आने पर उसे तत्काल दूर करें। उपार्जित धान के स्वीकृति पत्रक समय पर जारी कर उनकी तत्काल फीडिंग कराएं जिससे किसानों को समय पर भुगतान हो सके। किसानों को किए गए भुगतान की प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कमिश्नर ने कहा कि सीधी तथा सिंगरौली जिले में उपार्जित धान का परिवहन संतोषजनक नहीं है। सतना जिले तथा रीवा जिले के मऊगंज तहसील के कई केन्द्रों में भी परिवहन संतोषजनक नहीं है। अनुबंधित परिवहनकर्ता से पर्याप्त संख्या में ट्रक लगाकर समय पर धान का परिवहन कराकर सुरक्षित भण्डारण कराएं। खरीदी केन्द्रों में भण्डारित धान को विपरीत मौसम पर नुकसान हो सकता है।

कमिश्नर ने कहा कि संभागीय प्रबंधक वेयर हाउस उपार्जित धान के भण्डारण की समुचित व्यवस्था कराएं। जो धान रिजेक्ट की जा रही है उसकी गुणवत्ता में सुधार करके पुनरू उसका भण्डारण कराएं अथवा उसे किसान को वापस करें। किसी भी स्थिति में अस्वीकृत धान खरीदी केन्द्र में न रहे। रीवा जिले में उपार्जित धान का 86 प्रतिशत परिवहन कर लिया गया है। सभी जिलों में 90 प्रतिशत परिवहन कराना सुनिश्चित करें। सीधी और सिंगरौली जिलों से अन्य जिलों को उपार्जित धान का परिवहन कराएं। सभी खरीदी केन्द्रों में बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था करें। बारदाने की कमी से खरीदी में बाधा नहीं आना चाहिए। खरीदी केन्द्र में ही धान की गुणवत्ता की जांच कर लें जिससे इसके रिजेक्ट होने की संभावना न रहे। बैठक में क्षेत्रीय प्रबंधक जिला आपूर्ति नियंत्रक, जिला प्रबंधक वेयर हाउस, उप संचालक सतीश निगम तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: खर्चों को करें नियंत्रित, ऋण की वसूली प्रक्रिया बढ़ाएं-कलेक्टर

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की 62वीं वार्षिक साधारण सभा संपन्न सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *