सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुख अधिकारियों को निर्देशित किया है कि समस्त अधिकारी सीएम हेल्पलाईन का स्वयं लाॅगिन करें तथा शिकायतों में संतुष्टिपूर्वक/गुणवत्ता पूर्ण निराकरण प्रतिवेदन दर्ज करें अन्यथा की स्थिति में आगामी समय में नाॅट अटेण्डेंट शिकायतों के उच्च लेवल में पहुंचने पर प्रति शिकायत 250 रुपये अर्थदंड संबंधित अधिकारी पर अधिरोपित किया जायेगा।
कलेक्टर ने अधिकारियों को जारी आदेश में कहा है कि सी.एम. हेल्पलाइन से संबंधित शिकायतों की समीक्षा समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा भी समय-समय पर की जा रही है।
इसके बाद भी प्रायः देखने में आया है कि सी.एम. हेल्पलाइन में कई अधिकारियों द्वारा शिकायत पर निराकरण प्रतिवेदन दर्ज नहीं किया जा रहा है और शिकायतें नॉट अटेन्डे होकर उच्च स्तर पर जा रही है। उन्होने ने कहा नॉट अटेन्डेंट शिकायतें बिना निराकरण प्रतिवेदन के क्रमशः शिकायते उच्च लेवल में स्थानांतरित हो रही हैं। नॉट अटेन्डेट शिकायतों का जिले की ग्रेडिंग में वेटेज में 20 प्रतिशत का योगदान होता है। अगर शिकायतें लगातार नॉट अटेन्डेट उच्च लेवल पर जा रही है तो इसमें जिले को 20 प्रतिशत कम नम्बर प्राप्त होते है, जिससे जिससे जिले की एवं संबंधित विभाग की भी ग्रेडिग प्रभावित होती है।
जिला युवा उत्सव में शामिल होने प्रतिभागी 30 दिसंबर तक वीडियो बनाकर भेंजे
खेल और युवा कल्याण भोपाल के निर्देशानुसार पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिला एवं संभाग स्तर पर युवा उत्सव का वर्चुअल आयोजन किया जाएगा। भारत सरकार के निर्णय अनुसार इस वर्ष मात्र 2 विधा लोकगीत (प्रस्तुति समय 7 मिनट संगतकार सहित अधिकतम 10 सदस्य) एवं लोकनृत्य (प्रस्तुति समय 15 मिनट संगतकार सहित अधिकतम 20 सदस्य) में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि वर्चुअल आयोजन में 15 से 29 वर्ष तक के प्रतिभागी युवा उत्सव के नियम एवं दिशा निर्देशानुसार अपने प्रदर्शन का वीडियो बनाकर 30 दिसंबर 2021 को सायं 5 बजे तक नाम, पता, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर एवं अन्य जानकारी सहित कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जवाहर नगर स्टेडियम सतना को पेन ड्राइव के माध्यम से भेज सकते हैं। जिसमें से जिला स्तरीय निर्णायक समिति विजेता प्रतिभागी को संभाग स्तरीय दल के लिये चयनित करेगी। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता दल को राज्य स्तर पर प्रतिभागिता कराई जायेगी। जिसके विजेता प्रतिभागी 12 से 16 जनवरी के मध्य पांडुचेरी में आयोजित राष्ट्रीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में शामिल होंगे।