सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 की समस्त कार्यवाहियां निरस्त कर दी गई हैं। जिसके फलस्वरुप रिटर्निंग ऑफिसर मझगवां पीएस त्रिपाठी ने विकासखंड मझगवां के समस्त रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आॅफीसर को निर्देश दिये हैं कि 3 जनवरी से 5 जनवरी के मध्य तक टीम सहित आरओ एवं एआरओ सेंटर में उपस्थित रहकर प्रथम एवं द्वितीय चरण में संपन्न कराये जाने वाले पंचायत निर्वाचन के लिये अभ्यथिर्यों द्वारा जमा की गई निक्षेप राशि वापस करने की कार्यवाही पूर्ण करना सुनिश्चित करें। यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा निर्धारित समय-सीमा में अपनी निक्षेप राशि वापस नहीं प्राप्त की जाती है तो सूची सहित निक्षेप राशि 6 जनवरी को कार्यालय जनपद पंचायत मझगवां में जमा करायें।
———–
पंचायत आम निर्वाचन हेतु जारी कार्यक्रम निरस्त
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग बी.एस. जामोद ने जानकारी दी है कि आयोग द्वारा 4 दिसंबर 2021 को त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिए जारी निर्वाचन कार्यक्रम एवं उनके अनुसरण में की गई निर्वाचन संबंधी समस्त कार्यवाही को निरस्त कर दिया गया है। आदेशानुसार आवश्यक कार्रवाई के निर्देश सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए गए हैं।
विकासखंड मझगवां अंतर्गत चुनाव कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारी हुये कार्य मुक्त
सतना 29 दिसम्बर 2021/राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 की समस्त कार्यवाहियां निरस्त कर दी गई हैं। जिसके फलस्वरुप रिटर्निंग आॅफीसर मझगवां पीएस त्रिपाठी द्वारा विकासखंड मझगवां अंतर्गत पंचायत निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों को कार्य मुक्त कर दिया गया है। उन्होने संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को 30 दिसंबर तक अपनी उपस्थिति मूल विभाग अथवा कार्यालय में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
रिटर्निंग आफिसर्स को निर्देश
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिये जारी समस्त कार्यवाहियों को निरस्त करने के फलस्वरुप अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने प्रथम एवं द्वितीय चरण के निर्वाचन के लिये नियुक्त समस्त रिटर्निंग आफिसर्स को नाम निर्देशन पत्र, निक्षेप राशि एवं ईव्हीएम के संबंध में निर्देश जारी किये हैं।
जारी निर्देशानुसार प्रथम एवं द्वितीय चरण के निर्वाचन के लिये 13 से 20 दिसंबर तक प्राप्त नाम निर्देशन पत्र, सहपत्र सहित अन्य अभिलेखों को पदवार पृथक-पृथक सील कर सुरक्षित अभिरक्षा में रखना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार प्राप्त निक्षेप राशि को एआरओ क्लस्टरों में कैंप लगाकर अभ्यथिर्यों को वापस करना सुनिश्चित करें। इस संबंध में ग्राम पंचायतों में व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाये, ताकि अभ्यर्थी सहज रुप से जमा की गई निक्षेप राशि वापस प्राप्त कर सकें। इसके साथ ही जनपद पंचायत मझगवां, सोहावल और उचेहरा के जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिये प्रदाय की गईं ईव्हीएम (बीयू और सीयू) को जिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) सतना के वेयर हाउस में वापस जमा कराया जाना सुनिश्चित करें।
धान उपार्जन संबंधी समस्या निराकरण हेतु जिला स्तरीय कंट्रोल रुम गठित
खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन 15 जनवरी 2022 तक किया जायेगा। उपार्जन अवधि में कृषकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण एवं मार्गदर्शन हेतु खाद्य कार्यालय में जिला स्तरीय कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। यह कंट्रोल रूम प्रातः 10ः30 बजे से सायं 6 बजे तक कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रुम में प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह 2ः30 बजे तक सहायक सांख्यिकी अधिकारी पीएस तिवारी (मोबाईल नंबर 9174831830) एवं अपरान्ह 2ः30 बजे से सायं 6 बजे तक कनिष्ठ सहायक जीएल गुप्ता (मो.नं. 9826483583) की ड्यूटी लगाई गई है। संबंधित कर्मचारी उपार्जन अवधि के दौरान कृषकों को उपार्जन संबंधी उपज की तौल, उपज विक्रय, भुगतान संबंधी विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने के लिये उत्तरदायी होंगे।