सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ हाड़तोड़ कंपकंपाती सर्दी से कुष्ठरोगियों को बचाने के लिए पद्मशंकर ट्रस्ट के तत्वाधान में समाजसेवी योगेश ताम्रकार ने बुधवार को जिलाअस्पताल मेंं रोगियों के लिए कुष्ठ विभाग को कंबल प्रदान किये।
उल्लेखनीय है कि पदमशंकर ट्रस्ट के तत्वाधान मेें समाजसेवा के लिए कई कार्य किये जा रहे हैं। ट्रस्ट जरूरतमंदो की मदद के लिए सदैव तत्पर रहता है। बीते कई दिनों से विंध्य क्षेत्र मेंं कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। जिसे देखते हुए जिला चिकित्सालय में भर्ती कुष्ठ रोगियों को ठंड से बचाया जा सके लिहाजा समाजसेवी योगेश ताम्रकार ने कुष्ठ विभाग के प्रमुख डा. प्रवीण श्रीवास्तव को कुष्ठ रोगियों के लिए कंबल प्रदान किये। इस अवसर पर डा. चरण सिंह, डा. विनय कौशिक, सभी ब्लाकों के WHO र्क्वाडिनेटर तथा कुष्ठ रोग विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।