Friday , November 1 2024
Breaking News

Satna: एकलव्य शिक्षा विकास योजना में तेन्दूपत्ता संग्राहकों के 515 बच्चों को 51 लाख रूपये से ज्यादा की सहायता

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ ‘एकलव्य शिक्षा विकास योजना’ में प्रदेश के वन क्षेत्रों में निवासरत तेन्दूपत्ता संग्राहकों के होनहार बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा संस्थानों में प्रवेश और उनके शिक्षा व्यय की प्रतिपूर्ति की जाती है। इस वित्त वर्ष में शैक्षणिक सत्र 2019-20 के 515 छात्र-छात्राओं को 51 लाख 85 हजार रूपये की राशि मंजूर की जा चुकी है।
राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक पुष्कर सिंह ने बताया कि नवम्बर 2010 से प्रारंभ ‘एकलव्य शिक्षा विकास योजना’ में अब तक 12 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं को 10 करोड़ 51 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत कर उपलब्ध कराई गई है।

पात्रता

तेन्दूपत्ता संग्राहक के लिए यह जरूरी है कि पिछले 5 वर्ष में से कम से कम तीन वर्षों में न्यूनतम एक मानक बोरा तेन्दूपत्ता का संग्रहण किया गया हो। फड़ मुंशी और समिति प्रबंधक द्वारा कम से कम तीन वर्षों में तेन्दूपत्ता सीजन में कार्य करने पर तेंदूपत्ता संग्राहक के बच्चों की शिक्षा के लिए सहायता दी जाती है। बच्चों को योजना का लाभ लेने के लिए पिछली वार्षिक परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है।

अधिकतम 50 हजार रूपये की सहायता

योजना में व्यवसायिक कोर्स के विद्यार्थियों को वार्षिक 50 हजार रूपये दिए जाते हैं। गैर तकनीकी स्नातक विद्यार्थियों को 20 हजार रूपये, कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को 15 हजार रूपये और कक्षा 9वीं एवं 10वीं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को 12 हजार रूपये की वार्षिक सहायता दी जाती है। योजना में विद्यार्थियों को निर्धारित राशि की सहायता के अलावा शिक्षण शुल्क, पाठ्य-पुस्तकें, छात्रावास व्यय के साथ वर्ष में एक बार अपने घर आने-जाने का यात्रा व्यय भी दिया जाता है।

छात्रवृत्ति के नोडल अधिकारी का सत्यापन 31 दिसंबर तक

भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली के माध्यम से संचालित अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत जिन शैक्षणिक संस्थाओं का नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर संस्था के नोडल अधिकारी का ऑनलाईन वेरीफिकेशन किया जाना लंबित है, ऐसी सभी शैक्षणिक संस्थाएं नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर 31 दिसम्बर से पूर्व अपनी संस्था के पुराने आईडी एवं पासवर्ड से नोडल अधिकारी का आनलाइन वेरिफिकेशन किया जाना सुनिश्चित करें। संस्था में अध्ययनरत अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत आवेदनों को सत्यापन उपरांत 31 दिसम्बर के पूर्व संस्था के नोडल अधिकारी की लॉगिन आई.डी. से ऑनलाइन वेरीफाई किया जाना सुनिश्चित करें।

खनि रियायत संबंधी बैठक 29 दिसम्बर को

वन सीमा से 250 मीटर की परिधि में आने वाली भूमियों में खनि रियायत संबंधी प्रस्तावों पर विचार करने के लिए बैठक 29 दिसम्बर को आयोजित की जा रही है। बैठक की अध्यक्षता कमिश्नर अनिल सुचारी करेंगे। बैठक कमिश्नर कार्यालय सभागार में दोपहर 12 बजे आरंभ होगी। सभी संबंधित अधिकारियों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: राज्यमंत्री की उपस्थिति में किसानों की संगोष्ठी

विकासखण्ड सोहावल में किसानों को दी गई सीधे बोनी की सलाह सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *