Sunday , September 29 2024
Breaking News
502936513

Satna: लगभग 6 हजार अनाधिकृत कॉलोनी होंगी नियमित- नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह

अनाधिकृत कॉलोनियों के नियमितीकरण के नियमों को दिया गया अंतिम रूप

सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि शहरी क्षेत्रों में अनाधिकृत कॉलोनियों के नियमितिकरण के लिये नियमों को अंतिम रूप दे दिया गया है। जल्द ही इसका प्रकाशन किया जायेगा। इससे प्रदेश की लगभग 6 हजार कॉलोनियों के नियमितीकरण का रास्ता साफ होगा। नियमितीकरण के बाद इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को भवन निर्माण की अनुमति मिलने के साथ ही बैंक लोन की सुविधा भी मिल सकेगी।

कम्पाउंडिंग के 4264 प्रकरण स्वीकृत, नागरिकों ने लिया विशेष छूट का लाभ

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने जानकारी दी है कि नगरीय निकायों में 31 अगस्त से 27 दिसम्बर तक कम्पाउंडिंग के 5320 प्रकरण प्राप्त हुए हैं। इनमें से 4264 प्रकरण स्वीकृत किये जा चुके हैं। इससे नगरीय निकायों को 54 करोड़ 45 लाख रुपये की राशि प्रशमन शुल्क के रूप में प्राप्त हुई है। सतना नगर पालिक निगम द्वारा 14 प्रकरण स्वीकृत किये गये हैं। इससे निगम को 58 लाख 66 हजार रुपये का शुल्क प्राप्त हुआ है।

28 फरवरी तक आवेदन पर मिलेगी 20 प्रतिशत की छूट

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने नागरिकों से अपील की है कि अनुज्ञा के बिना या प्रदान की गई अनुज्ञा के उल्लंघन में निर्मित संन्निर्माण के प्रशमन के लिये 28 फरवरी, 2022 तक आवेदन कर शासन द्वारा दी जाने वाली 20 प्रतिशत छूट का लाभ जरूर लें। यह छूट नियम के अनुसार संगणित किये गये प्रशमन शुल्क पर मिलेगी। उन्होंने बताया कि नागरिकों के हित में किये गये विशेष प्रयासों से राज्य शासन द्वारा 10 अगस्त, 2021 को कॉलोनियों के नियमितीकरण के संबंध में नगर पालिका अधिनियम में आवश्यक संशोधन किया गया था। इसमें कॉलोनियों के नियमितीकरण के वैधानिक प्रावधान सम्मिलित किये गये। साथ ही अनुज्ञा के बिना अथवा अनुज्ञा के प्रतिकूल भवन बनाये जाने पर कम्पाउंडिंग (प्रशमन) की सीमा को 10 से बढ़ाकर 30 प्रतिशत किया गया है।

ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री पटेल का दौरा कार्यक्रम

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल 29 दिसंबर को रेवाचंल एक्सप्रेस से प्रातः 5ः38 बजे मैहर आयेंगे और अमरपाटन के लिये प्रस्थान करेंगे। राज्यमंत्री श्री पटेल दोपहर 12 बजे वार्ड क्रमांक 2 अमरपाटन में सीसी रोड का भूमि पूजन करेंगे एवं 12ः30 बजे डे.एन.यू.एल.एम योजनान्तर्गत रमा इंस्टीट्यूट अमरपाटन में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

पंचायत विकास राज्यमंत्री श्री पटेल दोपहर 1ः30 बजे अमरपाटन से रामनगर के लिये प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर 2 बजे रामनगर में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण करेंगे। जिनमें वार्ड क्रमांक 3 में पुलिया निर्माण, वार्ड क्रमांक 1, 2, 10, 15 में सीसी रोड एवं डब्ल्यूबीएम रोड निर्माण एवं लघु स्थानीय फीकल स्लज शेधन संयंत्र निर्माण कार्य, पेयजल हेतु डीसी जनरेटर (100 केवीए) फिल्टर पंप हाउस और पेयजल हेतु डीसी जनरेटर (125 केवीए) व्यवस्था बरौंधा पंप हाउस शामिल हैं। इसके उपरांत अपरान्ह 3 बजे बजे स्व. राजकुमार पटेल स्मृति फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे। राज्यमंत्री श्री पटेल सायं 5 अमरपाटन के लिये प्रस्थान करेंगे और यहां स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: खर्चों को करें नियंत्रित, ऋण की वसूली प्रक्रिया बढ़ाएं-कलेक्टर

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की 62वीं वार्षिक साधारण सभा संपन्न सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *