सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ अध्यात्म विभाग के आदेशानुसार आनंद उत्सव 2022 का आयोजन 14 से 28 जनवरी 2022 के मध्य किया जायेगा। जिले में आनंद उत्सव के संबंध में विभिन्न चरणों में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम की रुपरेखा निर्धारित करने तथा कार्यक्रमों के पर्यवेक्षण के लिये कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति गठित की गई है। समिति में सदस्य के रुप मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर पालिक निगम सतना, समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण सतना को शामिल किया गया है। अध्यात्म विभाग के जिला नोडल अधिकारी को समिति में सदस्य सचिव के रुप में शामिल किया गया है। इसके साथ ही कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा समन्वयक जिला नेहरु युवा केन्द्र एवं जिला समन्वयक जन अभियान परिषद सतना की नियुक्ति अन्य सदस्य के रुप में की गई है। गठित समिति कार्यक्रम की रुपरेखा निर्धारित करने के लिये आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेगी।
आनंद उत्सव की रुपरेखा तय करने नोडल अधिकारी नियुक्त
अध्यात्म विभाग के आदेशानुसार आनंद उत्सव 2022 का आयोजन 14 से 28 जनवरी 2022 के मध्य किया जायेगा। कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा जिले में आनंद उत्सव के संबंध में विभिन्न चरणों में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम की रुपरेखा निर्धारित करने तथा कार्यक्रमों के पर्यवेक्षण के लिये जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सौरभ सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारी श्री सिंह को निर्देशित किया गया है कि आनंद उत्सव के कार्यक्रम की रुपरेखा निर्धारित करेंगे एवं शासन द्वारा समय-समय आयोजित अन्य कार्यक्रमों के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
कमिश्नर 29 दिसम्बर को करेंगे जल जीवन मिशन की समीक्षा
रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी 29 दिसम्बर को जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करेंगे। संभागीय समीक्षा बैठक कमिश्नर कार्यालय सभागार में शाम 4 बजे आरंभ होगी। सभी संबंधित अधिकारियों को अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
धान उपार्जन की संभागीय समीक्षा बैठक बुधवार को
संभाग के सभी जिलों में समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से धान का उपार्जन किया जा रहा है। रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी 29 दिसम्बर को धान उपार्जन की जिलेवार समीक्षा करेंगे। संभागीय समीक्षा बैठक शाम 5 बजे कमिश्नर कार्यालय सभागार में आरंभ होगी। अधिकारियों को उपार्जन से जुड़ी अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
30 दिसम्बर को करेंगे नगरीय निकायों की समीक्षा
रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी संभागीय समीक्षा बैठक में 30 दिसम्बर को नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा करेंगे। बैठक कमिश्नर कार्यालय में प्रातः 11 बजे आरंभ होगी। बैठक में नगर निगम तथा अन्य नगरीय निकायों में स्वच्छता अभियान, सड़कों के निर्माण तथा सुधार के कार्यों एवं सीवरेज सिस्टम की समीक्षा की जाएगी। आयुक्त नगर निगम, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग, अधीक्षण यंत्री नगरीय प्रशासन विभाग तथा संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन को अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।