Saturday , September 28 2024
Breaking News

Satna: सतना से जबलपुर तक पश्चिम मध्य रेलवे के GM ने किया निरीक्षण

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुधीर गुप्ता सहित मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास ने सोमवार को सतना रेलवे स्टेशन से कटनी और फिर जबलपुर तक रेलवे निर्माण सहित कई कार्यों का निरीक्षण किया। पूरी टीम के साथ निरीक्षण के लिए महाप्रबंधक रात को ही स्पेशल सैलून से सतना पहुंच चुके थे और सोमवार सुबह से निरीक्षण शुरू कर दिया। यात्री सुविधा से लेकर रेलवे की योजनाओं और कर्मचारियों से जुड़े कामों का महाप्रबंधक ने निरीक्षण किया। दरअसल पश्चिम मध्य रेलवे जोन के महाप्रबंधक सुधीर गुप्ता और कमर्शियल, इंजीनियरिंग, पर्सनल, विद्युत से लेकर अन्य विभागों के मुखिया सतना से लेकर जबलपुर के बीच आने वाले मुख्य 15 से ज्यादा रेलवे स्टेशन का जाएजा लिया। इस दौरान उन्होंन मैहर और अमदरा में स्टेशन में वाटिका का भी उद्घाटन किया। मैहर में आरपीएफ पोस्ट का भी शुभारंभ किया और रेलवे प्लेटफार्म का निरीक्षण कर कटनी की ओर रवाना हो गए। महाप्रबंधक के इस दौरे के लिए सतना, मैहर और अमदरा के प्लेटफार्म को स्वागत के लिए सजाया गया।

ट्रेनों के स्टापेज के लिए कांग्रेसी नेताओं ने सौंपा ज्ञापन

पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता व पश्चिम मध्य रेलवे के प्रबंधक संजय विश्वास को रेवांचल एक्सप्रेस व लखनऊ एक्सप्रेस के अमदरा स्टॉपेज तथा अन्य मुद्दों को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नारायण दुबे व ग्रामीणों ने ज्ञापन सौपा। उक्त मौके पर जिला कार्यसमिति सदस्य रमाकांत दुबे, पूर्व जनपद सदस्य रविंद पटेल, किसान नेता गोविंद अग्रवाल, समाजसेवी लवकुश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष अमजद खान, राघवेंद्र त्रिपाठी, विष्णु अग्रवाल,सोहन वर्मा, शुभम सिंह चौहान, आशुतोष गौतम, पवन अग्रवाल, आयुष, रमेश विश्वकर्मा, विजय तिवारी, उमाकांत, अंशुल दुबे, चिन्तामणि सहित सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: खर्चों को करें नियंत्रित, ऋण की वसूली प्रक्रिया बढ़ाएं-कलेक्टर

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की 62वीं वार्षिक साधारण सभा संपन्न सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *