Monday , July 8 2024
Breaking News

Satna: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का 3 दिवसीय शीतकालीन आवासीय प्रशिक्षण वर्ग शिविर का  समापन

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मैहर सरस्वती स्कूल में तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शीतकालीन आवासीय प्रशिक्षण शिविर वर्ग आयोजित किया गया। इस शिविर में मैहर के अलावा रामनगर, उचेहरा, नादन, अमरपाटन, अमदरा और मैंहर नगर के स्वयंसेवक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर में सैकड़ों स्वयंसेवकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और इस शीतकालीन आवासीय प्रशिक्षण वर्ग में सम्मिलित हुए। यह प्रशिक्षण शिविर वर्ग 24 से 26 दिसंबर तक मैहर सरस्वती स्कूल में आयोजित किया गया। रविवार को इसके समापन समारोह पर मुख्य अतिथि के रूप में रमेश कुमार पटेल प्रभारी प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय बदेरा एवं जिला संघचालक सोहनलाल ताम्रकार शामिल हुए। रविवार को मुख्य वक्ता शिवराम समदरिया क्षेत्र प्रचारक एवं विभाग कार्यवाहक उमेश मिश्र की उपस्थिति में समापन समारोह आयोजित किया गया।सर्वप्रथम राष्ट्रीय स्वयं सेवकों को पथ संचलन सरस्वती स्कूल से प्रारंभ होकर जेल तिराहा, अग्रसेन चौक, रंग लाल चौराहा, चौरसिया मोहल्ला, राम मंदिर चौक, घंटाघर, कटरा बाजार, स्टेट बैंक चौराहा होते हुए सरस्वती स्कूल में समापन किया गया। इसके अतिरिक्त सरस्वती स्कूल में ध्वज वंदना के साथ ही कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया गया और मुख्य अतिथियों द्वारा अपने-अपने वक्तव्य रखे। इस समापन समारोह में आभार प्रदर्शन इंद्र नारायण त्रिपाठी सह जिला कार्यवाहक मैंहर ने किया। पथ संचलन के दौरान नगर में जगह-जगह समाजसेवी जनप्रतिनिधियों ने पथ संचलन पर निकले स्वयंसेवकों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

इनकी रही उपस्थिति

इस आयोजन में गोविंद रजत जिला कार्यवाहक मुख्य शिक्षक, रामदयाल जिला शारीरिक प्रमुख मैहर, जिला प्रचारक, दीपक नामदेव सह जिला कार्यवाहक, चंद्रभान पटेल, कमल विश्वकर्मा, रावेंद्र सिंह जिला पर्यावरण प्रमुख, योगेश ताम्रकार नगर कार्यवाहक, संतोष सोनी, गणेश बढोलिया, रवि सर्राफ, विकास तिवारी, अंभुज द्विवेदी, पद्मकान्त, मुनि चौरसिया, विश्वनाथ चौरसिया, अखिल अग्रवाल, देवेंद्र पांडे, भक्ति शर्मा, प्रिंस शर्मा, मधुर ओचानी, संतु चौरसिया, सावन जायसवाल उपस्थित रहे।

 

About rishi pandit

Check Also

Maihar: वर्षाकाल में गौवंश सडक पर नहीं रहे, सुनिष्चित करे-कलेक्टर

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड ने राज्य शासन के निर्णय अनुसार वर्षाकाल में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *