Sunday , November 24 2024
Breaking News

Satna: छात्रा अस्मि भारती ने जीता बोर्न टू विन पुरस्कार, रोशन किया जिले का नाम 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा अस्मि भारती ने देश भर के लगभग 150 स्कूलों मे हुई बोर्न टू विन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर सतना का नाम रोशन किया है। एकेडमिक हाइट्स की अस्मि ने चुनौतियों का सामना कर आराम और नींद त्याग कर कड़ी मेहनत से यह खिताब अपने नाम किया है। प्रति वर्ष एएचपीएस हेड ऑफिस, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर एक विशेष प्रतियोगिता ”बोर्न टू विनध आयोजित कराई जाती रही है जिसमें भारत वर्ष के विभिन्न विद्याओं में दक्ष छात्र भाग लेते हैं, जिन्होंने साल भर में अनेकों राज्यस्तरीय, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम फहराया हो। इस वर्ष पूरे भारत के ऐसे सभी योग्य छात्रों में से केवल तीन छात्रों को यह सम्मान प्राप्त हुआ है जिसके लिए अस्मि को पुरस्कार राशि 5000 रुपये से भी सम्मानित किया जाएगा।

कई खिताब अपने नाम किये 

अस्मि भारती ने 2017 में जिला कराते टूर्नामेंट में 1 स्वर्ण, 1 कांस्य पदक, 2018 में एएचपीएस मेगा प्रतियोगिता (राष्ट्रीय) में लंबी कूद में स्वर्ण पदक, जिला कराते टूर्नामेंट में 02 स्वर्ण तथा 01 कांस्य पदक जीत कर पूरे सतना का नाम रोशन किया था। इसी क्रम में 2018 में अस्मि को एएचपीएस प्लेयर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया। इसके साथ ही 2019 में राष्ट्रीय एएचपीएस मेगा कॉम्पटिशन में लंबी कूद में रजत पदक हासिल किया। अगले सत्र 2019 – 2020 में जिला कराते टूर्नामेंट में 3-3 स्वर्ण पदक हासिल किये। इसी तरह 5 वीं कूडो स्टेट चैंपियनशिप 2020 तथा 6 वीं कूडो 2021 में स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाले। इसी क्रम में राष्ट्रीय अखिल भारतीय सिकोकाई ई-काता चैंपियनशिप 2020 तथा जिला कराते टूर्नामेंट स्वतंत्रता ट्रॉफी में स्वर्ण पदक से सम्मानित हुई। इसी तरह जिला ओपन चेस चैंपियनशिप 2020 में स्वर्ण पदक, महिला एवं बालविकास, सतना द्वारा मार्शल आर्ट्स के लिए प्रशंसा पत्र तथा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस में 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ में चौथा स्थान हासिल किया, इसी तरह संभाग स्तरीय कराते टूर्नामेंट (विंध्य प्रीमियर लीग) 2020 में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, स्कोरर तथा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार से नवाजा गया। इसी क्रम में राज्य कराते टूर्नामेंट 2020 में रजत पदक तथा सिकोकाई कराते राष्ट्रीय ई-काता चैम्पियनशिप, देहरादून 2021 में 1 स्वर्ण तथा 1 रजत पदक हासिल किया। 11 वीं कूडो राष्ट्रीय चैंपियनशिप, सोलान 2021 में स्वर्ण पदक तथा कांस्य पदक हासिल किया। उनकी इस सफलता पर एकेडमिक हाइट्स के संचालक शम्मी पुरी नें संस्था की ओर से स्पोर्ट्स किट व मोमेंटो प्रदान कर छात्रा का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर डॉ. हिमानी सिंह, प्राचार्या, शोभा रेड्डी, सोनिया ऑबरॉय तथा सुजाता साबू भी उपस्थित रहीं।

 

 

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *