सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना जिले के नौगांव-सतना-बेला मार्ग के कि.मी 163/10 में सतना शहर में सेमरिया चौक के नव-निर्मित फ्लाई ओवर पुल का लोकार्पण 25 दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल रुप से करेंगे। वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह, राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग सुरेश धाकड़, राज्य मंत्री पिछड़ा वर्ग एवं पंचायत ग्रामीण विकास रामखेलावन पटेल, सांसद गणेश सिंह, विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा भी शामिल होंगे। 63 करोड़ 88 लाख 75 हजार रुपये की लागत से फ्लाई ओवर पुल कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण सेतु संभाग द्वारा निर्मित कराया गया है। लोकार्पण का स्थानीय कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से फ्लाई ओवर सेमरिया चौराहा सतना में प्रारंभ होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान वर्चुअल माध्यम से दोपहर 2 बजे फ्लाई ओवर पुल का लोकार्पण करेंगे।
कलेक्टर ने किया तैयारियों का निरीक्षण
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने देर शाम सेमरिया चौक पहुंचकर शहर के नव-निर्मित फ्लाई ओवर ब्रिज के लोकार्पण की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान सेतु निगम की एसडीओ दिव्यानी सिंह और एनआईसी इंजीनियर मनोहर कुमार भी उपस्थित थे।
सुशासन दिवस पर ली गई शपथ
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म दिवस 25 दिसम्बर के एक दिवस पूर्व 24 दिसम्बर को शासकीय कार्यालयों में सुशासन दिवस मनाया गया। कलेक्ट्रेट कार्यालय सभागार में अपर कलेक्टर राजेश शाही द्वारा सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को सुशासन के उच्चतम मापदण्डों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहने, शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने एवं नागरिक के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।