-
मुख्यमंत्री श्री चौहान की उपस्थिति में इंदौर में होगी स्वच्छता प्रेरणा कार्यशाला
-
स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने वाले होंगे सम्मानित
-
मुख्यमंत्री इंदौर से ही सतना फ्लाइओवर ब्रिज का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे
सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) में स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव 25 दिसंबर को सभी नगरीय निकायों में आयोजित होने के साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 की तैयारियों का शंखनाद हो रहा है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि 25 दिसंबर को सुबह 9 से 10ः45 बजे तक सभी नगरीय निकायों में प्लॉग रन होगी। इसके बाद इंदौर में स्वच्छता प्रेरणा कार्यशाला होगी, जिसका सीधा प्रसारण सभी नगरीय निकायों में किया जाएगा। कार्यशाला में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं अन्य जन-प्रतिनिधि शामिल होंगे।
नागरिकों से संवाद और स्वच्छता गान का विमोचन
मुख्यमंत्री श्री चौहान ‘स्वच्छता गान’ गायकों और पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान नगरीय निकाय देवास, मूंदी एवं सागर में उपस्थित सफाई मित्रों और नागरिक समूहों से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेश के स्वच्छता गान, पुस्तिकाओं और आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 75 शहरों की 75 बदलाव की कहानियों की डिजिटल कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी करेंगे।
विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन
मुख्यमंत्री श्री चौहान इंदौर से ही सतना फ्लाइओवर ब्रिज का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान खंडवा रोड राधास्वामी के पास नगर निगम इंदौर द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों का भूमि-पूजन, मालवा मिल चौराहा में संत बालीनाथ महाराज की प्रतिमा का अनावरण और चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा पर इंदौर मेट्रो लाइन के 16 मेट्रो स्टेशन का भूमि-पूजन करेंगे।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने बताया कि सुबह 11 से 12 बजे तक नगरीय निकायों में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले स्वच्छता कर्मी, कर्मचारियों, स्थानीय नागरिकों, रेसीडेंट वेलफेयर सोसायटी और अशासकीय स्वयंसेवी संगठनों को सम्मानित किया जाएगा। श्री सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि अपने शहर के कार्यक्रम में शामिल होकर स्वच्छता की शपथ लें और प्लॉग रन में भी शामिल हों। इंदौर में होने वाले स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव का लाइव प्रसारण दूरदर्शन, वेबकास्ट, यू-ट्यूब और अन्य सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर किया जाएगा।
प्लॉग रन
प्लॉग रन में शहरों के जन-प्रतिनिधि, युवा, महिला-पुरूष, अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे। प्लॉग रन का आशय जागरूक नागरिकों के ऐसे भ्रमण अभियान से है, जिसमें वे अपने रास्ते में आने वाले सूखे कचरे का संग्रहण करते हुए आगे बढ़ते हैं।
सतना नगर निगम क्षेत्र में प्लाग रन प्रातः 9 बजे से
नगरीय विकास एवं आवास विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारियां की जा रही हैं। नगर निगम सतना में इन तैयारियों को गति देने और सहभागियों के प्रोत्साहन के लिए 25 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से 10ः45 बजे तक प्लाग रन और प्रातः 11 बजे से प्रेरणा सम्मान समारोह एवं कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
आयुक्त नगर निगम सतना तन्वी हुड्डा ने जिले के सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों कर्मचारियों से प्लाग रन और प्रेरणा सम्मान कार्यशाला में शामिल होने की अपेक्षा की है। नगर निगम सतना के प्लाग रन के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रातः 9 बजे से 10ः45 बजे तक प्लाग रन के लिए 4 रन रूट तय किए गए हैं। इनमें नगर निगम कार्यालय से रीवा रोड होते हुए टाउन हाल तक, कोतवाली तिराहा से बाजार होते हुए जगतदेव तालाब तथा कृष्ण नगर से टाउन हॉल, पीजी कॉलेज एवं नारायण तालाब से सेमरिया चौक होते हुए टाउन हॉल तक और संतोषी माता मंदिर से टाउन हाल तक रूट तय किए गए हैं। प्रेरणा सम्मान समारोह का आयोजन टाउन हॉल सेमरिया चौक सतना में प्रातः 11 बजे शुरू होगा। यहां स्थानीय कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रेरणा सम्मान समारोह के उद्बोधन का लाइव प्रसारण होगा।