Thursday , May 16 2024
Breaking News

Satna: प्रेक्षक  जैन ने सोहावल और मझगवां के पोलिंग बूथ, स्ट्रांग रुम का किया निरीक्षण

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 में सतना जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री के.आर जैन मंगलवार को सोहावल और मझगवां विकासखंड मुख्यालय और सतना कलेक्ट्रेट के भ्रमण पर रहे। प्रेक्षक श्री जैन ने मंगलवार की प्रातः सोहावल विकासखंड मुख्यालय पहुंचकर जनपद के आरओ सेन्टर और क्लस्टर में ग्राम पंचायतों के एआरओ सेंटर का निरीक्षण कर रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा की जा रही नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा कार्य का जायजा लिया। श्री जैन ने रिटर्निंग ऑफिसर और एसडीएम मझगवां पीएस त्रिपाठी के साथ शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मझगवां पहुंचकर पोलिंग बूथ और ईवीएम के लिए चिन्हित स्ट्रांग रुम का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट में ईवीएम मशीनों के प्रथम रेण्डमाईजेशन के दौरान भी उपस्थित रहकर रेण्डमाईजेशन का जायजा लिया।

प्रेक्षक ने जारी किया मोबाइल नंबर

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सतना जिले के त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन पर्यवेक्षण के लिये  के.आर जैन राज्य प्रशासनिक सेवा (सेवानिवृत्त) को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक श्री जैन सोमवार 20 दिसंबर से जिले के भ्रमण प्रवास पर रहेंगे। उनका मोबाइल नंबर 9425054053 है। जिले की समस्त ग्राम पंचायतों के मतदाता किसी भी प्रकार की निर्वाचन संबंधी समस्या के संबंध में प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया सितपुरा के रेस्टहाउस कक्ष में प्रेक्षक श्री जैन के समक्ष में उपस्थित होकर उनको समस्या से अवगत करा सकते हैं। इसके अलावा श्री जैन के मोबाईल नंबर 9425054053 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

प्रथम चरण की आवश्यक ईवीएम का प्रथम रेण्डमाइजेशन संपन्न

त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 में प्रथम चरण के मतदान वाली पंचायतों के उपयोग के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त जिले के प्रेक्षक के.आर जैन की उपस्थिति में ईवीएम मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन एनआईसी द्वारा किया गया। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नीरज खरे, सुरेश जादव, एनआईसी प्रभारी परमीत कौर, एनआईसी इंजीनियर मनोहर कुमार सहित त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी भी उपस्थित थे।
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 में प्रथम चरण का मतदान 6 जनवरी को विकासखंड सोहावल, उचेहरा, मझगवां की पंचायतों में संपन्न होगा। प्रथम चरण के मतदान में शामिल तीनों विकास खंडों की कुल 246 ग्राम पंचायतों के 818 मतदान केंद्रों के लिए 818 सीयू, 1646 बीयू की आवश्यकता होगी। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों के लिए और प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक तथा ग्राम पंचायतों की संख्या के 10 प्रतिशत रिजर्व सहित कुल 1190 सीयू और 2200 बीयू मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया है।

विकासखंड मझगवां, सोहावल, उचेहरा के लिये 83 सेक्टर अधिकारी नियुक्त

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार त्रि-स्तरीय ग्राम पंचायत निर्वाचन तीन चरणों में संपादित किये जाने हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार सतना जिले के विकासखंड मझगवां, सोहावल एवं उचेहरा का पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण में 6 जनवरी 2022 को मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने प्रथम चरण में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भयरहित एवं विधि-सम्यक चुनाव संपन्न कराने की दृष्टि से तीनों विकासखंडो को 83 सेक्टर क्षेत्र में विभक्त किया है। प्रत्येक सेक्टर के लिये सेक्टर अधिकारी की नियुक्ति की गई है। जिसके अनुसार विकासखंड मझगवां के 33 लिये, सोहावल के लिये 28 एवं उचेहरा के लिये 22 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये गये है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार विकासखंड मझगवां अंतर्गत सेक्टर क्रमांक 1 चुवा के लिये अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग पुष्पेंद्र सिंह परिहार, से.क्र. 2 खोही के लिये परियोजना अधिकारी बाल विकास हेमंत सिंह बघेल, से.क्र. 3 पाथर कछार के लिये सहायक यंत्री एसपी पांडेय, से.क्र. 4 मुड़ियादेव के लिये सहायक यंत्री ओपी वैश्य, से.क्र. 5 कौहारी के लिये कार्यपालन यंत्री मध्यप्रदेश ग्रह निर्माण अधोसंरचना एमसी घनघोरिया, से.क्र. 6 बरौंधा के लिये सहायक यंत्री सुधांशु तिवारी, से.क्र. 7 नकैला के लिये सहायक यंत्री मुरलीधर अहिरवार, से.क्र. 8 महतैन के लिये सहायक कृषि यंत्री विशारद प्रसाद त्रिपाठी, से.क्र. 9 केल्हौरा के लिये परियोजना संचालक बीएल कुरील, से.क्र. 10 झरी (नकैला) के लिये सहायक यंत्री सलिल सिंह, से.क्र. 11 सेजरवार के लिये कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अश्वनी जायसवाल को सेक्टर अधिकारी बनाया गया है।
इसी प्रकार से.क्र. 12 पालदेव के लिये सहायक अभियंता बीरेंदर गुप्ता, से.क्र. 13 पड़मनिया जागीर के लिये सहायक यंत्री गिरीश कुमार मिश्रा, से.क्र. 14 पिण्डरा के लिये सहायक यंत्री प्रकाश चंद्र रोहित, से.क्र. 15 मझगवां के लिये सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी जयराम मिश्रा, से.क्र. 16 हिरौंदी के लिये कृषि यंत्री राजेश तिवारी, से.क्र. 17 लालपुर के लिये सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी ओपी तिवारी, से.क्र. 18 चितहरा के लिये अनुविभागीय अधिकारी कृषि केसी अहिरवार, से.क्र. 19 कारीगोही के लिये उपायुक्त सहकारिता शिव प्रकाश कौशिक, से.क्र. 20 तिघरा के लिये उप प्रबंधक म.प्र. राज्य सहकारी विपणन नारेंद्र प्रताप सिंह, से.क्र. 21 तिघरा के लिये प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सतना नीरव दीक्षित, से.क्र. 22 पगारखुर्द के लिये विकास खंड शिक्षा अधिकारी मझगवां जगजीवन लाल साकेत को सेक्टर अधिकारी बनाया गया है।
इसी प्रकार से.क्र. 15 रामपुर चौरासी के लिये परियोजना अधिकारी अभय कुमार द्विवेदी, से.क्र. 16 अहिरगांव के लिये परियोजना अधिकारी अखिलेश दीपांकर, से.क्र. 17 करही पवाई के लिये अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग अंकिता सिंह, से.क्र. 18 सोहावल के लिये अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग महेश कुमार त्रिपाठी, से.क्र. 19 भरजुना कला के लिये सहायक यंत्री देवेश कुमार पटेल, से.क्र. 20 कोठरा के लिये अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग अरुण कुमार शुक्ला, से.क्र. 21 डगडीहा के लिये सहायक यंत्री ललिता सिंह, से.क्र. 22 कुआं के लिये सहायक यंत्री सपना मानकर, से.क्र. 23 बठिया कला के लिये अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग राम प्रकाश शुक्ला, से.क्र. 24 रामस्थाना के लिये सहायक यंत्री नारायण दास मिश्रा, से.क्र. 25 खम्हरिया तिवरियान के लिये सहायक यंत्री श्रद्धा त्रिपाठी, से.क्र. 26 सकरिया के लिये सहायक यंत्री बीके अग्रवाल, से.क्र. 27 माधवगढ़ के लिये सहायक यंत्री आयुषी करवरिया, से.क्र. 28 सेजहटा के लिये कार्यपालन यंत्री पुरवा नहर धीरेंद्र कुमार खरे को सेक्टर अधिकारी बनाया गया है।
विकासखंड उचेहरा अंतर्गत सेक्टर क्रमांक 1 परमनिया के लिये अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग बृजेश सिंह, से.क्र. तुषगवां के लिये ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उचेहरा राम नरेश पटेल, से.क्र. 3 रामपुरपाठा के लिये कार्यपालन यंत्री नर्मदा विकास जागृत भगत, से.क्र. 4 गुढ़ा के लिये सहायक यंत्री एके अग्निहोत्री, से.क्र. 5 महराजपुर के लिये प्रशिक्षण अधिकारी मोहम्मद मुबीन, से.क्र. 6 चौतरिहा के लिये सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग कल्याण कमलेश कुमार शुक्ला, से.क्र. 7 श्यामनगर के लिये कार्यपालन यंत्री नर्मदा विकास द्वारिकेंद्र प्रताप बागरी, से.क्र. 8 कुलगढ़ी के लिये जिला प्रबंधक विख्यात हिंडोलिया, से.क्र. 9 अटरा के लिये मुख्य नगरपालिका अधिकारी उचेहरा शैलेंद्र प्रताप सिंह, से.क्र. 10 पिथौराबाद के लिये कार्यपालन यंत्री जल संसाधन रामसुजान नट, से.क्र. 11 बिहटा के लिये कार्यपालन यंत्री पुरवा नहर डीके खरे को सेक्टार अधिकारी बनाया गया है।
इसी प्रकार से.क्र. 12 मतरी पतौरा के लिये अनुविभागीय अधिकारी विद्युत यांत्रिकी हिमांशु रैकवार, से.क्र. 13 वीरपुर के लिये शाखा प्रबंधक मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग सीताराम काछी, से.क्र. 14 पतौरा के लिये शाखा प्रबंधक मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग बलवीर सिंह, से.क्र. 15 लोहरौरा के लिये जिला संयोजक अविनाश पांडेय, से.क्र. 16 के लिये भटनवारा के लिये प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय सौरभ सिंह, से.क्र. 17 बाबूपुर के लिये सहायक यंत्री एएम खान, से.क्र. 18 पोड़ीगरादा के लिये कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी रावेंद्र सिंह, से.क्र. 19 पिपरीकला के लिये क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड केपी सोनी, से.क्र. 20 रगला के लिये भू-जल विद पी बाइकर, से.क्र. 21 इचौल के लिये उपसंचालक पशु प्रमोद कुमार शर्मा एवं से.क्र. 22 कोरवारा के लिये सहायक संचालक मत्स्य अनिल कुमार श्रीवास्तव को सेक्टर अधिकारी बनाया गया है।
रिजर्व दल में 13 सेक्टर अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। इसमें सहायक प्राध्यापक डॉ विनोद कुमार मिश्रा, डॉ अखिलेश मणि त्रिपाठी, प्राध्यापक डॉ हरिओम अग्रवाल, डॉ संतोष उपाध्याय, डॉ संजय अवस्थी, डॉ आदित्य कुमार त्रिपाठी, डॉ अंजनी कुमार पाण्डेय, डॉ पुनीत कुमार पाण्डेय, डॉ कुलदीप सिंह, मो. इरशाद खान, रजनीश कुमार सिंह, डॉ एनके भगत, डॉ हीरालाल प्रजापति, डॉ भास्कर चौरसिया, पुष्पेन्द्र चौरसिया को शामिल किया गया।

सेक्टर अधिकारियों की प्रशिक्षण बैठक 23 दिसंबर को

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्त किये सभी सेक्टर अधिकारियों की प्रशिक्षण बैठक 23 दिसंबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में समस्त सेक्टर और रिजर्व सेक्टर अधिकारियों को अनिवार्य रुप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: पेड़ से टकराया वाहन, हादसे में शिक्षक और उसकी पत्नी की मौत

शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहडोल जिले में ब्यौहारी थाना क्षेत्र के अमडीह महादेवा गांव के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *