Monday , April 29 2024
Breaking News

Satna: मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे 22 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय वन मेले का शुभारंभ

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ अंतर्राष्ट्रीय वन मेला 22 से 26 दिसम्बर तक भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित हो रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार 22 दिसम्बर को शाम 6 बजे वन मेले का शुभारंभ करेंगे। वन मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह अध्यक्षता करेंगे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर कांवरे सहित प्रमुख सचिव वन अशोक वर्णवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे।
मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक पुष्कर सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मेले में वन विभाग की योजनाओं पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। मेले की थीम ’लघु वनोपज से स्वास्थ्य सुरक्षा’ रखी गई है। इस दरम्यान थीम पर आधारित कार्यशाला प्रमुख आकर्षण का केन्द्र होगी। मेले में दुर्लभ किस्म की जड़ी-बूटियाँ और वन समितियों एवं वन-धन केन्द्रों द्वारा तैयार किए गए उत्पाद आम लोगों को उपलब्ध हो सकेंगे।

वन मंत्री डॉ. शाह ने अंतर्राष्ट्रीय वन मेला के आयोजन के लिए दी शुभकामनाएँ

वन मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह ने मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज व्यापार एवं विकास सहकारी संघ और वन विभाग के तत्वावधान में 22 से 26 दिसम्बर तक भोपाल में होने वाले 8वें अतंर्राष्ट्रीय वन मेला के प्रसंग पर शुभकामनाएँ दी हैं। वन मंत्री डॉ. शाह ने कहा है कि वनों पर आश्रित वनवासियों की आजीविका एवं जड़ी-बूटियों के संरक्षण के सघन प्रयासों की लोकप्रियता से मध्यप्रदेश का वन मेला अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अहम पहचान बना चुका है। वन मंत्री ने मेले में आने वाले क्रेता-विक्रेताओं सहित आम जनता से अपील की है कि कोरोना की थर्ड वेब की आशंका को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें।

गुड गवर्नेस सप्ताह 26 दिसम्बर तक

गुड गवर्नेस सप्ताह 20 दिसम्बर से 26 दिसम्बर,  तक मनाया जाएगा। इस संबंध में भारत सरकार कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग, नई दिल्ली तथा सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल द्वारा निर्देश जारी किए गये है। इस दौरान ‘आपकी सरकार आपके साथ’ अभियान के क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिए गए है कि 20 से 26 दिसम्बर 2021 तक आयोजित होने वाला गुड-गवर्नेंस सप्ताह अभियान का ही भाग होगा तथा सप्ताह में की जाने वाली गतिविधियों का विस्तृत प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए एक और अतिरिक्त केन्द्र निर्धारित

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान उर्पाजन के लिये कलेक्टर द्वारा उपायुक्त सहकारिता सतना द्वारा दी गई अनापत्ति प्रदाय अनुसार एक और अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र निर्धारित किया गया है। कलेक्टर द्वारा तहसील रघुराजनगर अंतर्गत सेवा सहकारी समिति सकरिया का उपार्जन केन्द्र मंडी सतना में बनाया गया है। निर्धारित किये गये उपार्जन केन्द्र में शासन द्वारा जारी नीति निर्देश 2021-22 का पालन करते हुए पंजीकृत कृषकों से धान उपार्जन का कार्य किया जायेगा।

 

About rishi pandit

Check Also

Umaria: बाघों के गढ़ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कल से ग्रीष्मकालीन गिद्धों की गणना, तीन दिन चलेगी

उमरिया, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधव टाइगर रिजर्व में कल से गिद्धों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *