Sunday , May 4 2025
Breaking News

Satna: पंचायत चुनाव,  जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 148 नामांकन पत्र दाखिल

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/पंचायत निर्वाचन 2021-22 के तारतम्य में जिले में प्रथम एवं द्वितीय चरण के लिए आयोजित होने वाले निर्वाचन में नामांकन पत्र भरे जाने का सिलसिला 13 दिसम्बर से शुरू होकर 20 दिसंबर 2021 को समाप्त हुआ। इस दौरान जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 से 8, 14 से 18 तथा वार्ड क्रमांक 23 से 26 तक कुल 17 वार्डों में से राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 12 वार्डों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए गये। नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन 20 दिसंबर को 113 नामांकन पत्र दाखिल हुये। इस प्रकार 20 दिसंबर 2021 की स्थिति में जिला पंचायत के 12 वार्डों के लिये कुल 148 नामांकन पत्र दाखिल हुये हैं। प्रथम चरण में मझगवां, सोहावल, उचेहरा अंतर्गत जिला पंचायत के वार्डों तथा नागौद, अमरपाटन, रामनगर अंतर्गत शामिल जिला पंचायत के वार्डों के लिए नामांकन भरे गये। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला पंचायत सदस्य के अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित पदों को रिक्त रखा गया है।

जनपद पंचायत सदस्य के लिए 527, सरपंच के लिए 2189 तथा पंच के लिए 5575 नामांकन पत्र दाखिल

पंचायत निर्वाचन 2021-22 के तारतम्य में जिले में प्रथम एवं द्वितीय चरण के लिए आयोजित होने वाले निर्वाचन में नामांकन पत्र भरे जाने का सिलसिला 13 दिसम्बर से शुरू होकर 20 दिसंबर 2021 को समाप्त हुआ। नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन अर्थात् 20 दिसम्बर को कुल 7023 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। जिसमें जनपद पंचायत के लिये 397, सरपंच पद के लिये 1411 एवं पंच पद के लिये 5215 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल हुये हैं। जिसके अनुसार जनपद पंचायत सदस्य के लिये विकासखंड मझगवां अंतर्गत 111, सोहावल अंतर्गत 23, नागौद अंतर्गत 40, उचेहरा अंतर्गत 55, अमरपाटन अंतर्गत 117 एवं रामनगर अंतर्गत 51 नाम-निर्देशन पत्र, सरपंच पद के लिये जनपद पंचायत मझगवां अंतर्गत 437, सोहावल अंतर्गत 77, नागौद अंतर्गत 268, उचेहरा अंतर्गत 227, अमरपाटन अंतर्गत 232 एवं रामनगर अंतर्गत 170 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये गये हैं। जबकि पंच पद के लिये विकासखंड मझगवां अंतर्गत 992, सोहावल अंतर्गत 1060, नागौद अंतर्गत 788, उचेहरा अंतर्गत 732, अमरपाटन अंतर्गत 884 एवं रामनगर अंतर्गत 759 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायतों में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के नाम-निर्देशन पत्र नहीं लिये गये हैं। यह सभी पद रिक्त रखे गये हैं।
इस प्रकार 20 दिसंबर 2021 की स्थिति में जनपद पंचायत सदस्य के लिये कुल 527 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। जिसमें विकासखंड मझगवां अंतर्गत 135, सोहावल अंतर्गत 59, नागौद अंतर्गत 68, उचेहरा अंतर्गत 71, अमरपाटन अंतर्गत 136 एवं रामनगर अंतर्गत 58 नाम-निर्देशन पत्र शामिल है। इसी प्रकार सरपंच पद के लिये कुल 2189 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। जिसमें जनपद पंचायत मझगवां अंतर्गत 580, सोहावल अंतर्गत 218, नागौद अंतर्गत 506, उचेहरा अंतर्गत 351, अमरपाटन अंतर्गत 326 एवं रामनगर अंतर्गत 208 नाम-निर्देशन पत्र शामिल हैं। जबकि पंच पद के लिये कुल 5575 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। जिसमें विकासखंड मझगवां अंतर्गत 1036, सोहावल अंतर्गत 1132, नागौद अंतर्गत 866, उचेहरा अंतर्गत 802, अमरपाटन अंतर्गत 926 एवं रामनगर अंतर्गत 813 नाम-निर्देशन पत्र शामिल है।

जिला पंचायत के 12 वार्डों में प्रस्तुत 147 नामांकन पत्र वैध

जिला पंचायत के सदस्य के लिये प्राप्त नाम-निर्देशन पत्रो की संवीक्षा

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने मंगलवार को रिटर्निंग ऑफीसर जिला पंचायत के रूप में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला पंचायत के सदस्यों के प्रस्तुत नामांकन फॉर्म की संवीक्षा की। इस दौरान सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नीरज खरे और सुरेश जादव उपस्थित रहे।
रिटर्निंग ऑफीसर जिला पंचायत श्री वर्मा ने आयोग के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जिला पंचायत के सदस्य पद के लिए प्राप्त कुल 148 नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की। जिनमें सहायक रिटर्निंग ऑफीसर श्री खरे को आवंटित जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1, 2, 3, 7, 8, 23, 24, 25, 26 के लिए कुल 108 नाम-निर्देशन पत्र और सहायक रिटर्निंग ऑफीसर श्री जादव को आवंटित जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 से 6 और 14 से 18 के लिए कुल 40 नाम-निर्देशन पत्र शामिल हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रथम और द्वितीय चरण के निर्वाचन वाले इन जिला पंचायत के 17 वार्डो में केवल 12 वार्डों के नामांकन लिए गए हैं। शेष 5 वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होने के फलस्वरूप रिक्त रखे गए हैं।
जिला पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन में प्रस्तुत सभी 148 नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा में एक नामांकन पत्र निरस्त किया गया है। शेष 147 नाम-निर्देशन पत्र वैध पाए गए हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी नीरज खरे ने बताया कि जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 से 3, 7 और 23 से 26 तक कुल 8 वार्डों के लिए प्राप्त 108 नाम-निर्देशन पत्रों में एक नामांकन निरस्त हुआ है। शेष 107 नामांकन वैध पाए गए हैं।
सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सुरेश जादव ने बताया कि जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 4, 5 और 16, 17 के लिए प्राप्त 40 नाम-निर्देशन पत्रों में सभी वैध पाए गए हैं। जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 8, 6, 14, 15 और 18 कुल 5 वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होने से रिक्त रखे गए हैं। इनके लिए नामांकन प्राप्त नहीं किए गए।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *