Friday , May 10 2024
Breaking News

Satna: कलेक्टर के औचक निरीक्षण से कार्यालयों में मचा हड़कंप, अनुपस्थित कर्मचारियों का कटेगा वेतन, 11 अधिकारियों को नोटिस

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/कलेक्टर अनुराग वर्मा ने मंगलवार की सुबह कार्यालयीन समय ठीक 10ः30 बजे कलेक्टर कार्यालय की विभिन्न शाखाओं और शासकीय विभागों के कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालयों मे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति चेक की। कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी कार्यालयों के उपस्थिति रजिस्टर अपने कक्ष मे रखवा लिये है। विलंब से आने वाले अधिकारी-कर्मचारी समक्ष मे उपस्थित होकर उपस्थिति पंजी मे हस्ताक्षर करेगे।

दोपहर 12 बजे तक उपस्थित नही होने वाले तृतीय चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटा जायेगा। सभी अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। समाधान कारक जबाव नही मिलने पर संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर श्री वर्मा ने इसके पूर्व स्मार्ट सिटी के कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा इंट्रीग्रेटेड ट्राफिक कंट्रोल सिस्टम का अवलोकन भी किया। उन्होंने कलेक्टर कार्यालय की भू-तल और प्रथम मंजिल पर स्थित शासकीय विभागों के कार्यालयो एवं राजस्व अधिकारियों के कार्यालय तथा कलेक्टर कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया।

11 कार्यालय प्रमुख अधिकारियों को नोटिस

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कलेक्ट्रेट स्थित शासकीय कार्यालयों के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान 11 कार्यालय प्रमुख अधिकारियों के अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। इनमें जिला खाद्य अधिकारी केके सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण आनंद मिश्रा, जिला योजना अधिकारी आरके कछवाह, जिला महिला बाल विकास अधिकारी सौरभ सिंह, जिला संयोजक जन जातीय कार्य विभाग अविनाश पांडेय, जिला कोषालय अधिकारी डीके द्विवेदी, प्रशिक्षक ई-दक्ष केंद्र ऋतुराज रुसिया, जिला पंजीयक संध्या सिंह, वरिष्ठ उप पंजीयक गोकुल प्रताप सिंह, उप पंजीयक नवाज शेख मोहम्मद एवं उप पंजीयक अनिता रैदास शामिल है।

संबंधित अनुपस्थित अधिकारियों को जारी नोटिस में कहा गया है कि कार्यालयीन समय में प्रातः 10ः30 बजे आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कार्यालय में बिना अनुमति या सूचना दिए अनुपस्थित पाए गए हैं, जो स्वेच्छाचारिता का द्योतक है। प्रथम दृष्टया परिलक्षित होता है कि आपके द्वारा पदीय दायित्वों के प्रति अपेक्षित निष्ठा से कार्य संपादित नहीं किया जा रहा, जो कि अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है और मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विरुद्ध होने से दंडनीय हैं।

संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने पूछा है कि क्यों ना इस दिनांक को अनुपस्थित रहने पर एक दिवस का वेतन काटा जाए। समयावधि में उत्तर प्रस्तुत नहीं करने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

12 विभागों के 75 कर्मचारियों  का कटेगा वेतन

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कलेक्ट्रेट स्थित शासकीय कार्यालयों के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान 12 विभागों के 75 कर्मचारियों के अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित का एक दिवस का वेतन काटने के आदेश जारी किए हैं। इनमें जिला कोषालय सतना के 9, आबकारी विभाग के 4, महिला बाल विकास के 5, भू-अभिलेख के 11, जिला पंजीयक विभाग के 3, जिला पेंशन कार्यालय के 3, जनजातीय कार्य विभाग के 9, खाद्य विभाग के 3, उप संचालक पंचायत विभाग के 8, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण विभाग के एक, निर्वाचन कार्यालय के 9 एवं राजस्व विभाग के 10 कर्मचारी शामिल है।
इसके अनुसार जिला कोषालय सतना के कार्यालय में सहायक कोषालय अधिकारी अरूण कुमार राकेश, सहायक ग्रेड-2 सत्य प्रकाश मिश्रा, संगीता नामदेव, सहायक ग्रेड-3 राहुल लोमेश, अमित मिश्रा, रीतेश बुनकर, विजय मिश्रा, भृत्य प्रकाश चौधरी, वैशाली तिवारी, आबकारी विभाग कार्यालय में लेखापाल अरूणेन्द्र सिंह, सहायक ग्रेड-2 व्ही.पी.मिश्रा, सहायक ग्रेड-3 रश्मि सिंह, संतोष वर्मन, महिला बाल विकास कार्यालय में सांख्यकी अनवेशक आर.के.सिंह, सहायक ग्रेड-3 ललित कुमार पाण्डेय, प्रकाश सिंह, शिक्षिका सावित्री मिश्रा, आंकड़ा विशेषक सालक धुर्वे, भू-अभिलेख कार्यालय में पटवारी कमल नयन मिश्रा, प्रदीप कुमार चतुर्वेदी, सचिन देव वर्मा, करूणा शर्मा, नितिन पाठक, मनीषा तिवारी, संजय कुमार गर्ग, अंजना पाण्डेय, राजस्व निरीक्षक प्रमोद कुमार पटेल, भृत्य रमेश कुमार कोल, जिला पंजीयक कार्यालय में सहायक ग्रेड-2 बालेन्द्र शेखर तिवारी, स्टेनो टायपिस्ट हीरामणि मिश्रा, सहायक ग्रेड-3 अक्षय प्रताप सिंह, जिला पेंशन कार्यालय में ए.पी.ओ दीपनारायण मिश्रा, ऑपरेटर रजनी अहिरवार, सहायक ग्रेड-2 सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय अनुपस्थित पाये गये हैं।

इसी प्रकार जनजातीय कार्य कार्यालय में लेखापाल आर.पी. विश्वकर्मा, एस.एस. वर्मा, सहायक ग्रेड-2 के.बी. गौतम, सहायक ग्रेड-3 विक्रम श्रीवास्तव, अजय सोधिया, भृत्य लोकनाथ कुशवाहा, सुनीता वर्मा, देवदत्त वर्मा, प्रहलाद वर्मा, खाद्य विभाग शाखा में सहायक ग्रेड-2 दुर्गावती उईके, सहा०ग्रेड-3 स्वाती जगधारी, मंगल कोल, उप संचालक पंचायत कार्यालय में सहा०ग्रेड-2 गणेश प्रसाद कुशवाहा, मोतीलाल साकेत, सहा०ग्रेड-3 अरूणेश कुमार पाण्डेय, सत्यदेव नापित, उमाशंकर गौतम, अंकुर श्रीवास्तव, कलाकार केके शुक्ला, देवेन्द्र कुमार त्रिपाठी, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण विभाग कार्यालय में सहा०ग्रेड-3 राजकुमारी सिंह, निर्वाचन कार्यालय में कर्मशाला निर्देशक राजेश शुक्ला, राजेश प्रसाद शुक्ला, पीसीओ केबी त्रिपाठी, सहा०ग्रेड-3 नर्वदा प्रसाद त्रिपाठी, तकनीशियन डीपी मिश्रा, प्रशिक्षण अधिकारी आरडी वर्मन, सुरेन्द्र सिंह, भृत्य बसंत सिंह, जयप्रकाश कोल तथा राजस्व विभाग कलेक्ट्रेट शाखाओं में सहा०ग्रेड-3 जेएन चौरसिया, अशोक सिंह, अशोक कुमार आदिवासी, लेखापाल ई-गर्वेनेन्स प्रशांत चौकसे, भृत्य बृजकिशोर वर्मन, वंदना साकेत जीतेन्द्र कुमार पटेल, प्लम्बर लक्ष्मी प्रसाद गौड़, खंड लेखक संजय कुमार पाण्डेय और लवलेश कुमार यादव अनुपस्थित पाये गये हैं। कलेक्टर ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कर्तव्य अवधि में अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों की अनाधिकृत अनुपस्थिति पर संबंधित का एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश कार्यालय प्रमुखों को दिये हैं।

 निर्माणाधीन फ्लाई ओवर का किया निरीक्षण

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने मंगलवार को सतना शहर के सेमरिया चौक मे नव-निर्मित हो रहे फ्लाई ओवर का निरीक्षण किया। उन्होंने ब्रिज कॉर्पोरेशन की एसडीओ दिव्यानी और फ्लाई ओवर का निर्माण कर रही कंपनी के ठेकेदार को फ्लाई ओवर की फिनिशिंग का काम शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 20 मई तक सभी विभाग सीएम हेल्पलाइन की आधी शिकायतें कम करें- रानी बाटड

मैहर कलेक्टर ने टीएल बैठक में की समीक्षा सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर मैहर रानी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *