सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ आयकर विभाग सतना द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को बोनांजा हायर सेकेंडरी स्कूल सतना में प्रत्यक्ष कर का राष्ट्र निर्माण में योगदान विषय पर सेमिनार का आयोजन संपन्न हुआ। सेमिनार में आयकर विभाग के अधिकारियों ने विद्यालयीन छात्र-छात्राओं को इनकम टैक्स के बारे में जानकारी दी तथा इस टैक्स का देश के विकास में कहाँ-कहाँ उपयोग होता है, किस तरह से टैक्स देश की तरक्की में काम आता है कि भी जानकारी दी गई।
आयकर अधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं को बताया गया कि आमजन से संग्रह किए गए कर का उपयोग किस प्रकार राष्ट्र निर्माण के विभिन्न क्षेत्रों जैसे- कोरोना टीका, स्वास्थ्य एवं शिक्षा, सुरक्षा, विनिर्माण, अंतरिक्ष प्रोग्राम, यातायात समेत अन्य जनकल्याणकरी योजनाओं में किया जाता है। साथ ही प्रत्यक्ष कर एवं अप्रत्यक्ष कर के बीच का अंतर भी समाझाया गया। उपस्थित छात्रा-छात्राओं ने आयकर अधिकारियों से कर प्रणाली से संबन्धित सवाल भी पूंछे। जिसका जवाब अधिकारियों द्वारा दिया गया। इस अवसर पर आयकर अधिकारी सतना राकेश समदरिया एवं महेंद्र कुमार, आयकर निरीक्षक आशुतोष तिवारी, कार्यालय अधीक्षक शिवम त्रिपाठी, वरिष्ठ कर सहायक शिवानंद सिंह, एमटीएस रोहित रंजन व सहायक मनोरंजन मिश्र, चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि अग्रवाल, चार्टर्ड अकाउंटेंट सिंघई संजय जैन, हिमांशु अग्रवाल, स्नेह भोजवानी, स्कूल संचालक दिलीप अरोरा, गौरव अरोरा एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।