सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ पंचायत चुनाव के लिए प्रथम चरण तथा दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र 13 दिसम्बर से दाखिल किए जा रहे हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने के पांचवे दिन अर्थात् 17 दिसम्बर को कुल 230 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। जिसमें जनपद पंचायत के लिये 26, सरपंच पद के लिये 130 एवं पंच पद के लिये 74 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल हुये हैं। जिसके अनुसार जनपद पंचायत सदस्य के लिये विकासखंड मझगवां अंतर्गत 3, सोहावल अंतर्गत 10, नागौद अंतर्गत 2, उचेहरा अंतर्गत 9 एवं रामनगर अंतर्गत 2 नाम-निर्देशन पत्र, सरपंच पद के लिये जनपद पंचायत मझगवां अंतर्गत 19, सोहावल अंतर्गत 37, नागौद अंतर्गत 32, उचेहरा अंतर्गत 28, अमरपाटन अंतर्गत 10 एवं रामनगर अंतर्गत 4 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये गये हैं। जबकि पंच पद के लिये विकासखंड मझगवां अंतर्गत 7, सोहावल अंतर्गत 13, नागौद अंतर्गत 23, उचेहरा अंतर्गत 19, अमरपाटन अंतर्गत 6 एवं रामनगर अंतर्गत 6 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है। इस प्रकार 17 दिसंबर 2021 की स्थिति में अब तक जनपद पंचायत सदस्य के लिये कुल 29, सरंपच पद के लिये 201 एवं पंच पद के लिये 87 आवेदकों द्वारा नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है। दोनों चरणों के लिए नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर है।
नामांकन के पांचवे दिन जिला पंचायत सदस्य के लिए दो नामांकन पत्र दाखिल
पंचायत निर्वाचन 2021-22 के तारतम्य में जिले में प्रथम एवं द्वितीय चरण के लिए आयोजित होने वाले निर्वाचन में नामांकन पत्र भरे जाने का सिलसिला 13 दिसम्बर से शुरू हो गया है। जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 1से 8, 14 से 18 तथा वार्ड क्रमांक 23 से 26 तक कुल 17 वार्डों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जा रहे हैं। नामांकन के पांचवें दिन अर्थात् 17 दिसम्बर को दो नामांकन पत्र दाखिल हुआ है। इस प्रकार 17 दिसंबर 2021 की स्थिति में अब तक कुल 3 नामांकन पत्र दाखिल हुये हैं। प्रथम चरण में मझगवां, सोहावल, उचेहरा अंतर्गत जिला पंचायत के 9 वार्डों तथा नागौद, अमरपाटन, रामनगर अंतर्गत 8 वार्डों के लिए नामांकन भरे जा रहे हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर है।
अभ्यर्थी शनिवार को भी दाखिल कर सकेंगे नाम निर्देशन-पत्र
पंचायत निर्वाचन के प्रथम और द्वितीय चरण के लिए 13 दिसंबर से नाम निर्देशन-पत्र भरे जा रहे हैं। नाम निर्देशन-पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर है। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि पंचायत निर्वाचन के तहत अवकाश के दिन शनिवार को भी नाम निर्देशन-पत्र लिए जाएंगे। इस संबंध में सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
बालकों के बेहतर पुर्नवास के बेहतर समन्वय के लिये बैठक संपन्न
जिला बाल संरक्षण कार्यालय मास्टर प्लान सिविल लाइन सतना में किशोर न्याय अधिनियम 2015 अंतर्गत कार्यरत विभिन्न घटकों के मध्य बालकों के पुनर्वास हेतु बेहतर समन्वय से कार्य करने के उद्देश्य से शुक्रवार को समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। समन्वय बैठक में बाल कल्याण समिति सतना की अध्यक्ष राधा मिश्रा ने बाल कल्याण समिति की प्रक्रिया एवं देखरेख संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों के पुनर्वास की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। जिला बाल संरक्षण अधिकारी सौरभ सिंह ने विभिन्न छात्रों के मध्य समन्वय के बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। सहायक संचालक महिला बाल विकास श्याम किशोर द्विवेदी ने विभाग अंतर्गत चलाये जा रहे बालहित के कार्यक्रमों और उनके समन्वय पर बात की। प्रशासक वन स्टॉप सेन्टर मिथिला रिछारिया ने वन स्टॉप सेन्टर के माध्यम से पीड़ित महिलाओं हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। समन्वय बैठक पर प्रेजेन्टेशन अमर सिंह चौहान द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर जान्हवी त्रिपाठी, उमा श्रीवास्तव, रेखा सिंह, चांदनी श्रीवास्तव, एस.एन.सी.यू. प्रभारी डॉ सुधांशु, विशेष किशोर पुलिस इकाई प्रभारी टीआई एचएल मेहतेले एवं सभी थानों में पदस्थ बाल कल्याण पुलिस अधिकारी चाइल्ड लाइन समन्वयक अलका सिंह, विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण दाहिया उपस्थित रहे।